रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
नगर निगम की संपत्ति को चुराकर कबाड़े की दुकान पर औने-पौने दाम पर बेचने के मामले में जांच पूरी हो चुकी है।जांच में पाया गया है कि दो बत्ती चौराहा से ट्रैफिक सिग्नल के खम्बे उठाकर कबाड़ी को बेचने वाला नगर निगम का दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी है। पूरे मामले में अंतिम रिपोर्ट सोमवार दोपहर तक कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के समक्ष प्रस्तुत होगी। इसके बाद दोषी के खिलाफ बर्खास्तगी सहित एफआईआर कर्रवाई जाएगी।
वंदेमातरम् न्यूज ने सबसे पहले पूरे मामले का खुलासा किया था। भाजपा पार्षद रत्नदीपसिंह राठौर (शक्ति बना) ने चोरी का वीडियो प्रस्तुत कर आयुक्त हेमंत भट्ट को मामले में लिखित शिकायत की थी। शिकायत सामने आने पर निगम अधिकारियों सहित कर्मचारियों में हडक़ंप मच गया था। निगम के प्रकाश विभाग ने वर्तमान में चौराहों पर नए सिग्नल लगाने के दौरान कबाड़ी को बाहर के बाहर बेचने का खेल कर निगम को आर्थिक नुकसान पहुंचाया गया।बता दें कि पूर्व में भी नगर निगम के प्रकाश विभाग में पदस्थ इंजीनियर द्वारा डोंगेरेनगर गोदाम से विद्युत सामग्री चोरी का मामला औद्योगिक थाने पहुंचा था। तत्कालीन प्रकाश विभाग समिति प्रभारी सूरज जाट मामले की गंभीरता पर संबंधित इंजीनियर के खिलाफ सेवा से पृथक की कार्रवाई भी करवा चुके थे।