रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
भारत सरकार मिनिमम पेंशन गारंटी योजना की घोषणा करने वाली है। जिसके तहत रिटायर कर्मचारियों को कम से कम 9000 रूपए प्रतिमाह मिलेंगे। यह बात मंजीत सिंह पटेल रेलवे कर्मचारी पुरानी पेंशन संघर्ष समिति के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने कही।
वे समिति द्वारा न्यू पेंशन स्किम से आजादी एक चिंतन विषय पर आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम में देशभक्ति के गीत की प्रस्तुति हुई।
वरिष्ठ समाजसेवी राकेश मिश्रा, सुशांत पंडा (महा सचिव पश्चिम रेलवे कर्मचारी पुरानी पेंशन संघर्ष समिति), नवीन कुमार बोकाडिया, मुख्य कल्याण निरीक्षक प्रशांत पांडेय, कुमार राज कृष्ण, सुजीत कुमार शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए। कर्मचारियों के हित को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द एनपीएस खत्म कर के पुरानी पेंशन लागू करने की मांग की।
पाटिल ने बताया कि हमारे प्रयासों के कारण जल्द ही भारत सरकार मिनिमम पेंशन गारंटी योजना की घोषणा करने वाली है। जिसके तहत रिटायर कर्मचारियों को कम से कम 9000 रुपए व महगाई भत्ता प्रति माह पेंशन मिलेगी ।