– दो बत्ती चौराहे पर सुबह का हादसा, लोडिंग वाहन चालक फरार; घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम के व्यस्ततम दो बत्ती चौराहे पर शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज गति से आ रहा एक लोडिंग वाहन ऑटो से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और लोडिंग वाहन पलटते हुए पास खड़ी ठेलागाड़ियों को भी अपनी चपेट में लेता चला गया। हादसे में ऑटो सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लोडिंग वाहन लोकेंद्र भवन रोड की ओर से आ रहा था, जबकि ऑटो दो बत्ती चौराहे को पार कर रहा था। चौराहे पर पहुंचते ही दोनों वाहनों के बीच जोरदार टक्कर हुई, जिससे ऑटो में बैठे लोग सड़क पर जा गिरे और वाहन पलट गया। लोडिंग वाहन में भरी सब्जियां सड़क पर बिखर गईं और आस-पास खड़ी ठेलागाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे में घायलों की पहचान रेहान (65) पति साकिर, साकिर (71) पिता सुफद्दीन, खरतजा (30) पिता हुसैन, निवासी कसारी बाजार (रतलाम) और ऑटो चालक कुलदीप (40) पिता मनोहरलाल निवासी धभाई जी का वास के रूप में हुई है। सभी को तुरंत जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। टीआई स्वराज डाबी ने बताया कि लोडिंग वाहन का चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाना हादसे का प्रमुख कारण माना जा रहा है।