23.9 C
Ratlām
Saturday, October 5, 2024

MP में तबादलों का दौर : रतलाम के 19 निरीक्षकों का हुआ तबादला, 15 निरीक्षक दूसरे जिलों से आए, देखे सूची

पुलिस मुख्यालय ने प्रदेशभर में किए थोकबंद 673 तबादले, 300 के करीब और बाकी

भोपाल/रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
चुनाव के नजदीक आते ही प्रदेश में सालों से एक ही जिले में जमे अधिकारियों के तबादलों का दौर शुरू हो चुका है। कुछ समय पहले स्वास्थ विभाग व शिक्षा विभाग में हुए थोकबंद तबादलों के बाद पुलिस विभाग में थोकबंद तबादलों की सूची बुधवार शाम जारी हुई। चुनाव आयोग ने चुनाव पूर्व सरकार को 3 साल से अधिक समय से पदस्थ पुलिस अधिकारियों को हटाने के लिए निर्देशित किया था, जिसके बाद सरकार के गृह विभाग ने तबादलों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी थी। बुधवार शाम जारी तबादला सूची में प्रदेश के जिलों में पदस्थ कुल 673 पुलिस निरीक्षकों के तबादले किए गए। सूत्रों की माने तो करीब 300 निरीक्षकों के नाम आना और बाकी है। इसके साथ ही डीएसपी और सीएसपी स्तर के अधिकारियों की भी सूची 3-4 दिनों में जारी होगी। फिलहाल जारी सूची में भी संशोधन होने की संभावनाएं है

<object class="wp-block-file__embed" data="https://www.vandematramnews.com/wp-content/uploads/2023/07/TRANSFER-ORDER-NO229A-119072023_230719_192116.pdf" type="application/pdf" style="width:100%;height:600px" aria-label="<strong>तबादला सूची देखने के लिए यहां क्लिक कीजिए</strong><br><strong>TRANSFER ORDER NO229(A-1)19072023_230719_192116तबादला सूची देखने के लिए यहां क्लिक कीजिए
TRANSFER ORDER NO229(A-1)19072023_230719_192116
Download

रतलाम से इनको भेजा यहां

महेंद्र सिंह चौहान रतलाम से खंडवा
रेवल सिंह बरडे रतलाम से खंडवा
नारायण सिंह मरावी रतलाम से मंदसौर
रामुंडा कटारा रतलाम से मंदसौर
दर्शना मुजाल्दे रतलाम से भोपाल
बृजेश मिश्रा रतलाम से शाजापुर पिंकी सिसोदिया रतलाम से उज्जैन
मधुबाला राठौड़ रतलाम से उज्जैन देवीलाल सिसोदिया रतलाम से उज्जैन
राम सिंह भाभर रतलाम से उज्जैन
दीपक कुमार मंडलोई रतलाम से नीमच

नीरज सारवान रतलाम से मंदसौर
अशोक कुमार निनामा रतलाम से नीमच
भूरालाल भाभर रतलाम से नीमच
कारूलाल पटेल रतलाम से नीमच
मनोज सिंह जादौन रतलाम से नीमच
किशोर कुमार पाटन वाला रतलाम से ग्वालियर
शिवमंगल सिंगर रतलाम से ग्वालियर

रतलाम में इनकी हुई एंट्री

रतलाम को 15 नए निरीक्षक मिले हैं जिनमें राहुल शर्मा इंदौर से रतलाम, कमलेश कुमार शर्मा इंदौर से रतलाम, सुनीता मुजाल्दे खरगोन से रतलाम, सुरेंद्र सिंह गडरिया झाबुआ से रतलाम, धर्मेंद्र शिवहरे इंदौर ग्रामीण से रतलाम, भुवानी राम वर्मा बड़वानी से रतलाम, पार्वती गौर शाजापुर से रतलाम प्रेमलता खत्री शाजापुर से रतलाम, गोपाल सिंह चौहान शाजापुर से रतलाम, दिनेश कुमार भोजक उज्जैन से रतलाम, कर्ण सिंह पाल उज्जैन से रतलाम, विक्रम सिंह चौहान उज्जैन से रतलाम, मुनेंद्र कांत गौतम उज्जैन से रतलाम, हरीश जेजुरकर आगर मालवा से रतलाम, मोहनसिंह मौर्य आगर मालवा से रतलाम आये है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network