श्रद्धा के केंद्र है शहर के खड़े गणपति, चहूं ओर गणपति बप्पा की धूम

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
10 दिवसीय गणेश उत्सव की शुरूआत शुक्रवार से हुई। सुबह से ही रतलाम शहर के गली, मोहल्लों में ढोल ढमाकों के साथ गणपति बप्पा की जय जयकार गूंजती रही। ऐसा कोई सा वाहन नही था जिस पर गणपति बप्पा सवार होकर विराजमान हुए। शहर के गणेश देवालयों को भी रंग बिरंगी आकर्षक रोशनी से सजाएं गए।
गणेश उत्सव को लेकर शहर में काफी उत्साह है। गणेश मंदिरों में पूजा-अर्चना अभिषेक के साथ ही विभिन्‍न
कार्यक्रम होंगे। रतलाम के उंकाला रोड स्थित उंकाला खड़े गणपति जी का भी आकर्षक श्रंगार किया गया। 11 फीट की मूर्ति का यह गणेश मंदिर बरसो पुराना होकर शहर सहित दूर दूर से भक्तजन दर्शन के लिए यहां आते है। बताया जाता है कि गणेशजी की मूर्ति की सूंड बायीं ओर रहती है लेकिन इस मूर्ति में दायीं ओर है। इस बारे में कहा जाता है कि दायीं ओर सूंड जिस गणेश मूर्ति की होती है वहां मन्नत करने पर मनोकामना पूर्ण होती है। विवाह और मांगलिक कार्यक्रमों की पहली पत्रिका भी सबसे पहले यहां अर्पण की जाती है।
चिंतामन गणेश जी का मंदिर भी सजा

श्री चिंतामन गणेश जी।

शहर के पैलेस रोड स्थित श्री चिंतामन गणेश मंदिर पर भी आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है। भगवान श्री गणेश की प्रतिमा को आकर्षक श्रंगार किया गया। 10 दिन तक यहां भी आयोजन होंगे।
पंचामृत से किया अभिषेक
गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर गुरुवार श्री कसारा उकाला खड़े गणेश जी मंदिर पर अभिषेक समाज के संजय कसेरा व समाजजनों द्वारा किया गया। भगवान गणेश जी का पंचामृत और शुद्ध जल से अभिषेक में परिवार के सभी सदस्य और समाजजन शामिल हुए। अभिषेक के बाद देर रात को चोला चढ़ाया गया। शुक्रवार दोपहर 12 बजे भगवान की जन्म उत्सव आरती की गई। शाम 7 बजे भी आरती की जाएगी।

Related articles

जनता दरबार : ग्राम बिरमावल में विधायक और कलेक्टर ने सुनी समस्या, अधिकारियों को दिए निर्देश

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रतलाम जिले के ग्राम बिरमावल में जनता दरबार लगाकर ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने समस्या सुनी।...

गूंजी जन्मोत्सव की बधाइयां : गोकुल और वृंदावन जैसा दिखाई दिया नजारा

महामण्डलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंदजी ने विधायक काश्यप के लिए कही यह बड़ी बातरतलाम,वंदेमातरम् न्यूज। चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री...

रॉयल कॉलेज की पहल : जॉब प्लेसमेंट पखवाड़ा के दूसरे चरण में 55 विद्यार्थियों को मिला रोजगार

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रॉयल कॉलेज रतलाम कें अंतिम वर्ष में अध्ययनरत एमबीए, बीबीए, बीकॉम, बीएससी, बी.फार्मा, डी.फार्मा के स्टूडेंट्स...

बड़ी घटना : सैलाना में खदान धंसी, महिला की मौत, दबे हुए लोगों को बाहर निकाल पहुंचाया अस्पताल 

- घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मददगारों की बड़ी संख्या में भीड़ जुटी चेतन्य मालवीयसैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। मध्यप्रदेश...
error: Content is protected by VandeMatram News