रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
शहर के राजेंद्रनगर स्थित मुख्यमार्ग पर श्री बुधेश्वर मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित 19 रुपए का एविल इंजेक्शन 150 रुपए में अवैध रूप से बेचने का मामला सामने आया। मुखबिर की सूचना पर मंगलवार शाम को पुलिस के साथ खाद्य एवं औषधी विभाग की और से सयुंक्त कार्रवाई की गई। इस दौरान बड़ी मात्रा में मेडिकल स्टोर से इंजेक्शन जब्त किए हैं। कार्रवाई के दौरान दीनदयाल थाना प्रभारी अशोक ननामा, हाट की चौकी प्रभारी अनुराग यादव एवं प्रधान आरक्षक हिमांशू यादव सहित खाद्य एवं औषधी निरीक्षक सारिका अग्रवाल, सैनिक मोहसिन मौजूद हैं। इस संबंध में मेडिकल स्टोर संचालक सोमेश से बातचीत करना चाही, लेकिन वह कुछ बोलने के लिए तैयार नही हैं। समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई जारी है।
नशे का उपयोग होता बड़े पैमाने पर
एविल सहित अन्य इंजेक्शन नियमों के अनुसार डॉक्टर के पर्चे पर दी जानी है। खाद्य एवं औषधी विभाग की उदासीनता के कारण बड़े पैमाने पर इसका कारोबार हो रहा है। मंगलवार को हुई कार्रवाई भी पुलिस के मुखबीर पर की गई है। क्षेत्र में चर्चा है कि श्री बुधेश्वर मेडिकल से बड़े पैमाने पर अरसे से अवैध नशे के इंजेक्शन बेच रहा था। पुलिस ने एक नशे के आदि व्यक्ति को 150 रूपए देकर स्टोर पर भेजा, सबूत बतौर पूर्व में नोट के नंबर अंकित कर रखे थे। जब्ती के दौरान स्टोर संचालक सोमेश के गल्ले से उक्त 150 रुपए भी जब्त कर पंचनामा बनाया गया।