राहत की खबर : सैलाना विधायक गेहलोत ने किया श्री कल्याण केदारेश्वर मंदिर सड़क का भूमिपूजन, श्रद्धालुओं को नहीं होगी अब परेशानी

0
444

वंदेमातरम् न्यूज से चर्चा कर बोले विधायक गेहलोत सप्ताहभर में होगा निर्माण पूर्ण

सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम – बांसवाड़ा मार्ग स्थित प्राचीन कल्याण केदारेश्वर महादेव मंदिर पहुंच मार्ग पर अब श्रद्धालुजन को आवागमन में परेशानी नहीं होगी। जनसहयोग से बनने जा 500 मीटर सड़क निर्माण का भूमिपूजन रविवार को क्षेत्रीय विधायक हर्षविजय गेहलोत ने पूजन-अर्चन कर किया।

श्री कल्याण केदारेश्वर महादेव मंदिर जीर्णोद्धार समिति ने बुधवार को शुरू होने जा रहे सड़क निर्माण का भूमिपूजन विधायक गेहलोत से रविवार को समारोह आयोजित कर करवाया। विधायक गेहलोत ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि जनसहयोग से बनाई जा रही सड़क का कार्य बुधवार से शुरू होगा। एक सप्ताह के भीतर सड़क बनकर तैयार हो जाएगी। भूमिपूजन के दौरान पूर्व मंडी अध्यक्ष शेखर गेहलोत, श्रीराम चौधरी, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष जगदीश पाटीदार, नगर परिषद अध्यक्ष चेतन्य शुक्ला (लक्की), युवक कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हनी गेहलोत, समाजसेवी छोटेलाल सोनी, बद्रीलाल काग आदि मौजूद थे।

https://www.kamakshiweb.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here