रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज की जिला शहर शाखा ने शुक्रवार को आयुक्त सोमनाथ झारिया से भेंट की। आयुक्त झारिया को प्रतानिधिमंडल ने गोगा नवमी के पर्व से पहले सभी नगर-निगम के सफाई कर्मचारियों को वेतन देने के लिए ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष अमर चौहान ने बताया ज्ञापन के दौरान युवजन समाज के कमल शिंदे, शैलेंद्र मैंहैना, जिला उपाध्यक्ष यशवंत फतरोड, ब्लॉक अध्यक्ष अनु चनाल, ब्लॉक उपाध्यक्ष वीरेंद्र नरवाले, ब्लॉक उपाध्यक्ष आकाश खरे, राकेश खंडीगीर, मनोज सोलंकी, अजय नरवाले, शुभम चनाल, अनिल टॉक, सुमित चौहान, प्रदीप पवार, चंदन ऊंटवाल आदि मौजूद थे।