त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन : दूसरा चरण 1 जुलाई को, कलेक्टर-एसपी ने देखी व्यवस्था, कल मिलेगी सामग्री

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत जिले के सैलाना, बाजना विकासखंड में द्वितीय चरण में 1 जुलाई को मतदान प्रक्रिया होगी। इन विकासखंड मुख्यालयों से 30 जून को मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरित की जाएगी। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी एवं एसपी अभिषेक तिवारी ने सैलाना विकासखंड मुख्यालय पर मतदान सामग्री वितरण एवं मतदान सामग्री जमा करने के लिए निर्धारित किए गए स्थल बालक हायर सेकेंडरी स्कूल का निरीक्षण किया।
उन्होंने निर्वाचन के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम तथा मतगणना सामग्री वितरण एवं जमा करने के लिए स्थल पर की गई व्यवस्था का जायजा लिया। कलेक्टर एवं एसपी द्वारा मतदान सामग्री वितरण में लगाए गए अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि मतदान सामग्री वितरण व्यवस्था सुव्यवस्थित रुप से होना चाहिए। मतदान दलों को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसलिए उन्हें व्यवस्थित रूप से पूरी सामग्री निर्धारित समय पर उपलब्ध करा दी जाए ताकि वे अपनी सामग्री को चेक कर लें और उसके बाद मतदान दलों को मतदान केंद्र के लिए रवाना किया जा सके।

उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि इस कार्य में किसी तरह की कोताही न बरती जाए। मतदान सामग्री वितरण करने के साथ ही निर्वाचन समाप्त होने के उपरांत जब मतदान दल मतदान सामग्री जमा करने के लिए पुन: उपस्थित होंगे तो सामग्री जमा करने में भी विलंब नहीं होना चाहिए। मतदान दलों से सामग्री प्राप्त कर उन्हें शीघ्र मुक्त किया जाए। निरीक्षण के दौरान सैलाना एसडीएम मनीष जैन भी मौजूद थे।
मतदाताओं पर एक नजर
बाजना विकासखंड
जनपद क्षेत्रों/वार्डों की संख्या 20 है। ग्राम पंचायत 65 एवं वार्ड संख्या 1085 है। यहां 199 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। बाजना में कुल 109564 मतदाता हैं। इनमें 54108 पुरुष मतदाता एवं 55456 महिला मतदाता हैं।
सैलाना विकासखंड
जनपद क्षेत्रों/वार्डों की संख्या 15 हैं। ग्राम पंचायतों की संख्या 47 एवं वार्ड संख्या 823 हैं। यहां 156 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। सैलाना में कुल मतदाता 85904 हैं। इनमें पुरुष मतदाता और 42062 एवं महिला मतदाता 43842 हैं।

Related articles

विधानसभा – 2023 : अब वोट देगा नहीं बल्कि लेगा गुर्जर समाज, गुर्जर नेता बैंसला ने रतलाम में कही बड़ी बात

रतलाम दौरे में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर खुलकर बात कीरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय...

महा जनसंपर्क : जनसंघ से जुड़े कार्यकर्ताओं का सम्मान, विधायक मकवाना को दिया आशीर्वाद

- ग्रामीण विधानसभा के ग्राम बाजनखेड़ा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठ विधायक ने किया भोजनरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।भाजपा के...

साई भंडारा : डीआरएम कार्यालय परिसर में 12 जून को, नौवीं बार निर्विरोध अध्यक्ष बने आबिद हुसैन

- वर्ष -2010 से निरंतर जारी साई भंडारा की तैयारी अंतिम चरण मेंरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रतलाम रेल मंडल कार्यालय...

कायाकल्प : जन कल्याणकारी कार्यों को उतारा है धरातल पर, विधायक काश्यप ने कही बात, पढ़े विस्तृत खबर

-  महानगर की तर्ज पर सड़कों का किया जा रहा निर्माण - महापौर पटेलरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। कायाकल्प योजना के तहत...
error: Content is protected by VandeMatram News