रतलाम रेलवे स्टेशन पर अमानक खाद्य सामग्री की बिक्री, रेलमंत्री को ट्वीट से पहुंची शिकायत, डीआरएम बोले करेंगे कार्रवाई

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के रतलाम रेलवे स्टेशन पर अमानक खाद्य सामग्री की बिक्री लगातार बनी हुई है। इसकी शिकायत एक बार फिर ट्वीट कर रेलमंत्री सहित रतलाम रेल मंडल प्रबंधक (डीआरएम), भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) को की गई। शिकायत के बाद हरकत में आए रतलाम रेल मंडल के अधिकारी जांच की बात कह रहे है।
रेल अधिकारियों की अनदेखी के कारण रेलवे स्टेशन पर खाद्य सामग्री स्टालों पर मनमर्जी का आलम व्याप्त है। इस की बानगी एक बार फिर शनिवार को देखने को मिली जब सर्वेश सिंह मंडलोई नाम के व्यक्ति ने स्टेशन पर बिना अवसान तिथी ( मैन्युफैक्चरिंग डेट) व बिना बैच नंबर के मिल रही खाद्य सामग्री की शिकायत ट्वीट कर की। शिकायत के बाद अधिकारी इसकी जांच में जुट गए है। शिकायतकर्ता ने छाछ का पैकेट लिया था, पैकेट पर मैनुफेक्चरिंग डेट ही नही थी। जिसकी फोटो सहित शिकायत उच्चस्तर पर की गई है। शिकायत में यह भी बताया है कि बिना अवसान तिथी के खाद्य सामग्री बेचने पर यात्रियों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। जो छाछ का पैकेट उनके द्वारा खरीदा गया है उसके पीने के बाद सिर में दर्द हो रहा है। बता दें कि रतलाम रेलवे स्टेशन पश्चिम रेल मंडल का सबसे बड़ा जंक्शन है। दिल्ली मुबंई रेल मार्ग का मुख्य मार्ग होने के साथ ही कई ट्रेनों का आवागमन यहां से होता है। पूर्व में यहां पर इस तरह की गड़बड़ियां आ चुकी है। लेकिन जिम्मेदार केवल पेनल्टी तक ही सीमित रहते है। मामले में सीनियर डीसीएम सुनील कुमार मीणा से जानकारी ली तो उनका कहना था अभी तक मामला संज्ञान में नहीं आया है। अगर ऐसा है तो पैनल्टी कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं रेल सूत्रों की माने तो इस मामले में रेल बोर्ड से मंडल के वाणिज्य विभाग को जांच के आदेश दिए गए है। डीआरएम विनीत गुप्ता का कहना था कि मामला गंभीर है। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related articles

मामला रतलाम के बार में चाकूबाजी का : मुख्य आरोपी सौरभ बरगुंडा सहित 3 आरोपी इंदौर से गिरफ्तार, 2 दिन का पुलिस रिमांड

- गाने की फरमाइश पूरी नहीं करने पर बदमाशों ने कर्मचारी को चाकू मार दिखाई थी रंगदारीरतलाम, वंदेमातरम्...

सुख, समृद्ध की कामना के साथ ज्ञानयज्ञ की पूर्णाहुति : धर्म जागरण की दिशा में यह ज्ञानयज्ञ शहर को चेतन्य करेगा – स्वामी श्री...

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह श्रवण की सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब आपने सात दिवस तक कथा...

मिशन लाइफ अभियान : मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों और नेहरू युवा केंद्र ने दिलवाई पर्यावरण संरक्षण की शपथ

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।शहर के मांगल्य (जेवीएल) मंदिर में मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र टीम (CMYIP) ने नेहरू युवा केंद्र के...

बाबा महाकाल की भजन संध्या : ये भगवा रंग…गीत गाने वाली गायिका शहनाज अख्तर आ रही है रतलाम

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।ये भगवा रंग...,मैया के दिवानों ने दरबार सजाया है...,छुम छुम छनन बाजे मैया पाओ पैजनिया जैसे...
error: Content is protected by VandeMatram News