– परिजन ने घटनास्थल पहुंच किया हंगामा, पुलिस ने चालक के खिलाफ दर्ज किया प्रकरण
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में स्कूली बसों की तेज रफ्तार पर अंकुश नहीं है। सोमवार को नामली स्थित फोरलेन पर मंडी गेट के सामने त्रिदेव कॉन्वेंट स्कूल में अटैच बस की तेज रफ्तार ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया। रफ्तार तेज होने से अचानक ब्रेक लगाने पर बस में बैठे बच्चे सीटों से उछलकर इधर-उधर जा गिरे और उन्हें चोट पहुंची। स्कूल संचालक घबराए और घायल बच्चों को अस्पताल के बजाए स्कूल ले जाने पर मौके पर अड़ गया। ऐसे में अभिभावकों में आक्रोश पनप गया और जमकर हंगामा किया। पुलिस ने स्थिति को सामान्य कर बस जब्त कर चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
नामली पुलिस थाने के एसआई रवींद्र मालवीय ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया घटना सोमवार सुबह करीब 9.30 बजे की है। सुबह मंडी से बाइक सवार किसान के निकलने के दौरान तेज रफ्तार स्कूल बस क्रमांक एमपी-13 टीए-0620 ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों और अभिभावकों के अनुसार चालक संतोष परिहार था, जो कि हादसे के बाद बस घटनास्थल छोडक़र फरार हो गया। हादसे के दौरान अचानक तेज ब्रेक लगाने से बस में सवार छोटे-छोटे बच्चे उछलकर फर्श पर जा गिरे। छात्रा टमा कुंवर सहित करीब पांच बच्चों को चोट पहुंची है। बच्चों की चीख-पुकार सुन आसपास के रहवासियों ने मौके पर पहुंच स्थिति को समझा और पुलिस को सूचना दी। इस दौरान वहां स्कूल संचालक भी जा पहुंचा और वह बच्चों को स्कूल ले जाने की जिद करने लगा। अभिभावकों के पहुंचने पर मौके पर करीब आधे घंटे तक हंगामें की स्थिति बनी रही। नामली पुलिस ने पहुंच घायल बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। फरियादी राजीव सिंह सिसौदिया की शिकायत पर पुलिस ने स्कूल बस चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।