– स्वंत्रता दिवस के पूर्व ग्राम धामनोद में देशभक्ति के गूंजे तराने और लहराया तिरंगा
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
स्वंत्रता दिवस के पूर्व सोमवार को धामनोद शासकीय कस्तूरबा कन्या माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक दिलीप मकवाना उपस्थित रहे। इस दौरान विधायक मकवाना ने एक शिक्षक बतौर बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज सहित देश को आजाद कराने में स्वत्रंता संग्राम सेनानियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
स्कूली बच्चों के माध्यम से निकाली गई तिरंगा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुनः स्कूल परिसर में पहुंची। यहां विधायक मकवाना द्वारा राष्ट्रगान कराया और यात्रा को विराम दिया। यात्रा के दौरान बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। यात्रा जिस मार्ग से होकर गुजरी वह मार्ग देशभक्ति और राष्ट्रभक्ति से ओत प्रोत नजर आया। यात्रा के दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम् के नारे भी गूंजते रहे।
यह थे प्रमुख रूप से मौजूद
तिरंगा यात्रा के दौरान शांतिलाल परमार, नगर अध्यक्ष दुर्गा अजय डिंडोर, उपाध्यक्ष ठाकुर लोकेंद्र सिंह, विधायक प्रतिनिधि धर्मेंद्र पाटीदार, नमामि नर्मदे के जिला संयोजक भेरूलाल पाटीदार, महामंत्री गोविंद परिहार, स्कूल प्राचार्य, जगदीश पाटीदार, मदनलाल पाटीदार, उंकरलाल निनामा, प्रहलाद ताली सहित स्कूली बच्चे और समस्त महिला पार्षद एवं नगरवासी उपस्थित रहे।

