रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज
जिले में कुत्तों के आतंक की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार को समीपस्थ सेजावता के बापूनगर में घर में खेल रहे डेढ़ वर्षीय बालक पर एक आवारा कुत्ते ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के दौरान पिता प्राइवेट कंपनी में नौकरी पर गए थे, मासूम को जिला अस्पताल में भर्ती किया है। कुत्ते की घटनओं में रतलाम प्रदेश में दूसरे स्थान पर है।
रविवार शाम 4.30 बजे बापूनगर (सेजावता) निवासी डेढ़ वर्षीय हनिष्क पिता सोनू रायका कमरे में खेल रहा था। मासूम के दादाजी जगदीश रायका, ताई भारती और ताऊ विकास रायका सहित अन्य सदस्य घर में पीछे वाले कमरे में थे। अचानक आवारा कुत्ता घर में घुसा और उसने फर्श पर बैठ खेल रहे हनिष्क पर हमला कर मुंह नोच लिया। मासूम की चीख सुनते ही परिजन और आस-पड़ोसी दौड़े और कुत्ते के चंगुल से मासूम को छुड़ाया। तब तक हनिष्क के मुंह सहित सिर पर गंभीर जख्म हो चुके थे। मासूम को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे और उपचार शुरू कराया। हनिष्क के चेहरे पर दो टांके आए हैं।
घटना के बाद गांव में आक्रोश
समीपस्थ सेजावता के बापूनगर मोहल्ले में हुई घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश पनपा है। बता दें कि इसके पूर्व भी शहर सहित अंचलों में कुत्तों के हमले की बड़ी घटनाएं हो चुकी है। कुत्तों के हमले की घटनाओं को लेकर रतलाम जिले का नाम मध्यप्रदेश में दूसरे नंबर पर बनी हुई है। इसके बाद भी प्रशासन की ओर से कुत्तों के हमले की बढ़ती घटनाओं को लेकर कोई भी ठोस योजना तैयार नहीं हुई है।