रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल में तीन दिन में दूसरा बड़ा रेल हादसा हो गया है। बीती दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग एक मालगाड़ी के 16 वैगन बेपटरी हो गए। इस कारण रेलवे की ओएचई (ओवर हेड इलेक्ट्रिक लाइन) के तार भी क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के कारण रेल मार्ग बाधित हो गया। इस रूट की कि कई ट्रेनों को डायवर्ट कर अन्य मार्ग से चलाना पड़ा तो कुछ ट्रेनों को निरस्त करना पड़ा। इस कारण ट्रेन में सफर कर यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
रेल मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी खेमराज मीना के अनुसार 18 जुलाई की रात करीब 12.48 बजे मंगलमहूड़ी यार्ड लिमखेड़ा अप लाइन के बीच एक मालगाड़ी के 16 वैगन पटरी से उतर गए। दुर्घटनाग्रस्त हुई मालगाड़ी का इंजिन NEBOX(Ex KPRJ) loco No. 31702/31794 WAG9 VSKP है। दुर्घटना रतलाम-दाहोद रेलखंड के मध्य 59/1250 किमी 517/23 पर हुई। इस कारण दिल्ली और मुंबई का अप और डाउन लाइन रेलवे ट्रैक ठप हो गया। अवरुद्ध हो गया। घटना जानकारी के बाद रात में ही दल रवाना हो गया था। तड़के करीब 5.30 बजे एआरटी दुर्घटना स्थल पर पहुंची। बोगियों के पटरी से उतरने के कारण ओएचई लाइन भी टूट गई जिससे बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई। जानकारी मिलते ही अधिकारी भी घटनास्थल रवाना हो गए थे।
यह ट्रेनें हुई निरस्त
– गाड़ी संख्या 09320 दाहोद वडोदरा स्पेशल, 18 जुलाई, 2022 को दाहोद से चलने वाली।
– गाड़ी संख्या 19819 वडोदरा कोटा एक्सप्रेस, 18 जुलाई, 2022 को वडोदरा से चलने वाली।
– गाड़ी संख्या 09317 वडोदरा दाहोद स्पेशल, 18 जुलाई, 2022 को वडोदरा से चलने वाली।
– गाड़ी संख्या 12953 मुम्बई सेंट्रल निजामुद्दीन अगस्त क्रांति एक्सप्रेस मुम्बई सेंट्रल से 18 जुलाई को चलने वाली।
– गाड़ी संख्या 12925 बान्द्रा टर्मिनस अमृतसर एक्सप्रेस, 18 जुलाई, 2022 को बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली।
इन ट्रेनों का मार्ग किया परिवर्तित