रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
भाजपा रतलाम के पूर्व जिला महामंत्री मनोहर पोरवाल के खिलाफ मंगलवार को नामजद शिकायत कलेक्टोरेट की जनसुनवाई में हुई है। पूर्व जिला महामंत्री पोरवाल के खिलाफ पद का दुरूपयोग कर प्रशासनिक मशीनरी से सांठगांठ कर भूखण्ड के नक्शे में हेरफेर करने का गंभीर आरोप लगा है। पूरे मामले में शिकायतकर्ता के दस्तावेजों की पड़ताल की जाए तो पूर्व जिला महामंत्री पोरवाल ने भूखण्ड स्वामी के खिलाफ सिविल कोर्ट में याचिका प्रस्तुत की थी, जिसे न्यायलय खारिज कर चुका है।
76 वर्षीय मोहनलाल पिता विष्णुराम शर्मा मंगलवार को भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री पोरवाल के खिलाफ परिजन के साथ शिकायत करने पहुंचे। शिकायतकर्ता शर्मा ने बताया कि ग्राम डोसीगांव में सर्वे नंबर-107/2/2 अंतर्गत करीब ढाई हजार वर्गफीट जमीन है। उक्त भूखण्ड की चतुर्थ सीमा में कहीं भी पूर्व जिला महामंत्री पोरवाल की भूमि नहीं है। इसके बाद भी उसके द्वारा जबर्दस्ती शासकीय कागजों में छेड़छाड़ करवाकर और नक्शे में हेरफेर कर उनकी भूमि पर अपनी भूमि का झूठा दावा भरा जा रहा है। सिविल कोर्ट से भी पूर्व जिला महामंत्री पोरवाल की दायर याचिका निरस्त होने के बाद भूमि स्वामी मोहनलाल शर्मा ने अपने भूखण्ड पर काम शुरू कराया था। इस दौरान राजस्व विभाग के गिरदावर और पटवारी ने राजनीति दवाब में आकर काम रुकवाया। इतना ही नहीं राजनीति प्रभाव में औद्योगिक पुलिस थाने में भी झूठी शिकायत की गई। पूरे मामले में बुजुर्ग मोहनलाल शर्मा ने 18 पेज की शिकायत का पुलिंदा जनसुनवाई में प्रस्तुत कर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। जांच उपरांत झूठी शिकायत करने वाले पूर्व जिला महामंत्री पोरवाल सहित पद का दुरूपयोग करने वाले राजस्व विभाग के गिरदावर और पटवारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। शिकायतकर्ता ने भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री पोरवाल के खिलाफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को भी एक लिखित शिकायत भेजी है।