रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रोटरी क्लब रतलाम सेंट्रल द्वारा मोबाइल ब्लड वैन के माध्यम से जिले मे चलाए जा रहे रक्तदान मुहिम तहत रक्तदान शिविर डीआरएम कार्यालय पर आयोजित किया गया।
इस अवसर डीआरएम विनीत गुप्ता, मजदूर संघ के आरजी काबर, शरीफ खान पठान, अभिलाष नागर, रफीक मंसूरी, बीके गर्ग सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे। रक्तदान के प्रारंभ मे डीआरएम गुप्ता ने रोटरी क्लब सेन्ट्रल की ब्लड वैन का अवलोकन कर कहा कि वैन के माध्यम से पूरे रतलाम मण्डल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। क्लब के इस प्रकल्प की सराहना करते हुए कहा कि अन्य सामाजिक संस्थाओं को जनहित के कार्यों में सहयोग करना चाहिए। रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह समाज सेवी महेंद्र गदिया, क्लब अध्यक्ष मुकेश कुमार शुक्ला, पूर्व मंडलाध्यक्ष अखिलेश गुप्ता ने प्रदान किये। इस शिविर को सफल बनाने में ब्लड बैंक के कमलेश यादव, अनिल राठौर की उलेखनीय भूमिका रही। इस दौरान हिमांशु पेदारे, अरविंद शर्मा, जयपॉल सिंह, चाँद खान, चंपालाल, मुकेश कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन क्लब सचिव अश्विनी शर्मा ने किया।