23.4 C
Ratlām
Saturday, October 5, 2024

गोलीकांड : बाजना शराब दुकान पर सेल्समैन पर चलाई गोली, राजस्थान के दो आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल बरामद

रतलाम, वंदेमातरम न्यूज।
जिले के बाजना में शनिवार दिनदहाड़े शराब की दुकान पर बदमाशों ने सेल्समैन को गोली मारी। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जो की राजस्थान निवासी बताए जा रहे हैं।
शनिवार को बाजना की अग्रेजी शराब दुकान पर दो बदमाश मोटरसाइकल से पहुंचे। आरोपी सुनील पिता संतोष चरपोटा उम्र 30 वर्ष निवासी चतवारा (जिला बांसवाड़ा राजस्थान) एवं चिराग पिता विक्रम मईडा उम्र 20 वर्ष निवासी दानपुर (जिला बांसवाड़ा राजस्थान ) ने दुकान के बाहर ठेकेदार के ड्राइवर से हुज्जत की फिर शराब खरीदने के दौरान पैसों को लेकर विवाद किया।शराब की बात पर सेल्समैन दीपक जायसवाल से विवाद के दौरान बदमाश ने सेल्समैन के पैर में गोली मार दी। इससे 30 वर्षीय सेल्समैन दीपक पिता लालबहादुर जायसवाल निवासी बक्सर (बिहार) घायल हो गया। दोनो आरोपियों पर लूट की कोशिश का भी आरोप लगा है। एक आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया , वही दूसरे आरोपी को भी कुछ दूर जाकर पकडा। पुलिस ने आरोपी सुनील पिता संतोष चरपोटा एवं चिराग पिता विक्रम मईडा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास एक पिस्टल एवं एक एयर गन भी जप्त की गई है। घायल को जिला अस्पताल रैफर किया।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network