24.6 C
Ratlām

प्लेटफॉर्म पर बौछार, भीगते रहे रेल यात्री

रतलाम, वंदे मातरम् न्यूज।
दो दिनों की लगातार बारिश से आमजनों को राहत मिली लेकिन रेल अधिकारियों की अनदेखी रेलवे स्टेशन आने वाले यात्री पर भारी पड़ी। शेड लीकेज होने से सभी प्लेटफॉर्म गीले रहे। इससे ट्रेन के इंतजार में यात्री परेशान होकर भीगते रहे। शेड की सफाई न होने से भी समस्या रही। शेड से जुड़ी नालियों से पानी प्लेटफॉर्म पर रिसता रहा।
ट्रेनों के परिचालन में अवरोध नही
बारिश रिमझिम होने से इस बार पानी ट्रैक पर जमा नही हुआ। इसलिए यहां ट्रेनों का परिचालन बाधित नही हुआ। हालांकि फेरों में देरी की वजह से मुजफ्फरनगर एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया था। परिचालन अधिकारियों का कहना है कि तेज बारिश से ट्रैक की समस्या होती है। मगर दो दिन से बारिश का क्रम तेज न होने से परिचालन की स्थिति समान्य रही।
मानसून पूर्व ये होती तैयारियां
बारिश में ट्रेनों का परिचालन बाधित न हो इसके लिए रेलवे द्वारा मानसून पूर्व तैयारियां करना जरूरी होता है। स्टेशन से जुड़े नालो व प्लेटफॉर्म शेड की सफाई भी अनिवार्य है। नालों की सफाई के लिए इंजीनियरिंग विभाग द्वारा ठेका दिया जाता है। इसकी विभाग के इंजीनियर की निगरानी जरूरी है।
लेकिन इस बार अनदेखी के चलते शेड लीकेज की समस्या आई। वही आगामी दिनों में तेज बारिश हुई तो ट्रैक पर पानी जमा होने के नजारे दिखाई दे सकते है।

https://www.kamakshiweb.com/

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page