रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
संत कंवरराम युवा मंच द्वारा आईपीएल की तर्ज पर श्री झूलेलाल प्रीमियर लीग सीजन 4 क्रिकेट मैच का आयोजन फाइनल मुकाबला मातेश्वरी क्लब एवं एबीएम सुपर किंग के बीच हुआ। एबीएम सुपर किंग चार विकेट से विजयी रही | विजयी टीम को प्रथम पुरस्कार 25 हजार व ट्रॉफी अतिथियों द्वारा प्रदान की गई।फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि मुरली अवतानी, हाशू कल्याणी, पंकज शर्मा रहे।

संत कंवरराम युवा मंच संयोजक विनोद करमचंदानी ने बताया कि यह टूर्नामेंट पिछले 4 वर्षों से लगातार हो रहा है, जिसमें समाज के युवा वर्ग को जुड़ने का एक अभिन्न अवसर मिलता है। यह प्रीमियर लीग संत कंवरराम कॉलोनी स्थित गुरुनानक भवन के ग्राउंड में हुआ। जहां खेलने वाले भी सभी सिंधी समाज के युवा होते हैं। इस प्रीमियर लीग को IPL की तर्ज पर कराया गया। इसमें दस टीमों ने भाग लिया। जिनको दस अलग-अलग फ्रेंचाइजी वालों ने लिया। यह टूर्नामेंट लीग मैच के आधार पर करवाया गया जिसमें सभी युवा वर्ग बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।अतिथियों का स्वागत संत कंवरराम युवा मंच के चंदन मोतियानीे व सभी सदस्यों द्वारा किया गया। मैन ऑफ द मैच विशाल गनवानी, मैन ऑफ द सीरीज प्रेम जोतवानी रहे। बेस्ट बॉलर का खिताब चंदन लालवानी एवं फेयर प्ले अवार्ड तारा प्रितवानी को दिया। 50 अन्य पुरस्कार इसमें रखे गए जो सभी समाज के सभी वरिष्ठ जनों द्वारा प्रायोजित किए गए।
आठ दिवसीय टूर्नामेंट में अतिथियों के रूप में महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, भाजपा जिला कार्यालय प्रभारी मनोज शर्मा, अग्रणी महाविद्यालय प्राचार्य वायके मिश्र, मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, निलेश गांधी, पूर्व पार्षद पवन सोमानी, पार्षद बलराम भट्ट, डॉ निलेश वाधवानी की उपस्थिति रही।