रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पूर्व सोमवार को शहर के होमगार्ड कॉलोनी क्षेत्र में मदन सोनी मित्र मंडल द्वारा दीप वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप द्वारा क्षेत्रीय रहवासियों को दीप वितरित किए गए।
मंत्री काश्यप द्वारा सभी लोगों से आह्वान किया गया कि आगामी 22 जनवरी को प्रभु श्री राम के आगमन पर घर में दीप जलाकर दीपोत्सव मनाए। दीप वितरण समारोह के आयोजक मदन सोनी ने बताया कि 25 हजार परिवारों तक एक लाख दीप वितरण का लक्ष्य रखा गया है। इसकी शुरुआत मंत्री काश्यप के हाथों की गई है। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष आदित्य डागा, मंडल महामंत्री राकेश परमार, पार्षद परमानंद योगी,गौरव त्रिपाठी, अक्षय संघवी, योगेश पपटवाल, राधेश्याम मारू, कैलाश मईडा,राजू मईडा,नितेश सोनी,दिनेश जैन,मनोज बामनिया, ईश्वर जी इत्यादी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। इसके पूर्व भाजपा द्वारा श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत होमगार्ड कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर परिसर की मंत्री काश्यप ने झाड़ू लगाकर सफाई की।