– श्री साईं बाबा मंदिर का 33वां प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी अंतिम दौर में पहुंची
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। शहर के शास्त्री नगर स्थित श्री साईं सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा श्री साईं बाबा मंदिर का 33वां प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। महोत्सव की शुरुआत 1 मई से होगी। 7 मई को भंडारा होगा। भंडारे में हर बार की तरह एक लाख से अधिक श्रद्धालूजन प्रसादी ग्रहण करेंगे। इसके पहले साईं पालकी यात्रा शहर में निकाली जाएगी। पालकी यात्रा में टीवी कलाकार साईं बाबा का रूप धारण कर शामिल होंगे तो सुज्जित पालकी में सांई बाबा की प्रतिमा विराजित रहेगी। विशेष आकर्षण कालिया नाग के ऊपर श्री कृष्ण जी का नृत्य रहेगा।
महोत्सव को लेकर रतलाम में श्री साईं सेवा समिति ट्रस्ट पदाधिकारियों ने साईं मंदिर में पत्रकारवार्ता में कार्यक्रम की जानकारी दी। ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ. प्रदीप बी कोठारी, संदीप कोलम्बेकर, अनिल सिसोदिया ने बताया हर वर्ष की तरह इस बार भी श्री साईं बाबा मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। 1 मई से 7 मई तक अनेक धार्मिक आयोजन होंगे। प्रतिदिन श्री साईं महाभिषेक शिर्डी के पंडित अनिल कलौरे द्वारा कराया जाएगा।
चार दिन तक रोज शाम भजन संध्या
महोत्सव में चार दिन तक लगातार शहर के अलग-अलग भजन मंडली के द्वारा साईं भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। 1 मई को शुभम राणा एवं मंडली, 2 मई को अमर पंजाबी एवं मंडली, 3 मई अनिरुद्ध मुरारी एवं मंडली एवं 5 मई प्रसन्न परसाई एवं मंडली द्वारा रात्रि 8 बजे से मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।
चित्रकला एवं नारियल सजाओं प्रतियोगिता
प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में पहली बार चित्रकला व नारियल सजाओ प्रतियोगिता के अलावा भक्ति नृत्य प्रस्तुति का कार्यक्रम होगा। चित्रकला प्रतियोगिता 1 मई को प्रात: 10 बजे से 12.30 बजे तक अलग-अलग आयु वर्ग के लिए होगी। 2 मई को प्रात: 10.30 बजे से 12.30 बजे तक नारियल सजाओ प्रतियोगिता होगी। 6 मई को भक्ति नृत्य प्रस्तुति रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक होगी। भक्ति नृत्य कार्यक्रम में बाल कन्याओं, युवतियों एवं महिलाओं हेतू भक्ति नृत्य प्रस्तुति का आयोजन किया जाएगा।
चित्रकला प्रतियोगिता का यह रहेगा विषय
– 5 से 9 वर्ष के लिए शिव परिवार, भारतीय त्यौहार, उत्सव, मेरा परिवार, मेरे दोस्त, पूजा से समय का सुंदर दृश्य।
– 10 से 16 वर्ष के लिए स्वतंत्रता संग्राम और वीरता, धार्मिक पुराण व कथाएं, एतिहासिक स्थल, प्राचीन मंदिर, राम दरबार।
– आयुवर्ग 17 वर्ष व इससे अधिक के लिए प्रसिद्ध व्यक्ति का पोर्टेट, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की प्रगती का दृष्य, भारतीय शिल्प या नक्काशी, 2045 का मेरा भारत दृश्य विषय पर चित्रकला बना सकेंगे। सभी वर्ग में प्रतिभागियों को ड्राइंग शीट समिति द्वारा प्रदान की जाएगी।
यह होंगे कार्यक्रम
1, 2, 3 मई को प्रात: 7.30 बजे से 9 बजे तक श्री सांई महाभिषेक (शिर्डी के पंडित अनिल कलौरे द्वारा)।
2 मई प्रात: 10.30 बजे सत्यनारायण महापूजा।
3 मई प्रात: 11 बजे हवन एवं पूर्णाहूति।
4 मई शाम 6 बजे से साईं पालकी यात्रा।
5 मई प्रात: 8 बजे से 6.45 बजे तक श्री साई परायण।
7 मई को प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक सांई भंडारा। समापन।