– सिंधी समाज अध्यक्ष उसके भाई और पुत्र सहित अन्य के खिलाफ पूर्व में भी हो चुकी FIR
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के रतलाम में सिंधी समाज पंचायत अध्यक्ष राधा किशन सतवानी और उसका पुत्र गौरव सतवानी एक बार फिर आरोपों से घिर चुके हैं। अबकी बार किसी बाहरी ने नहीं बल्कि समाज के व्यक्ति ने ब्लैकमेल और धमकाने की एसपी राहुल कुमार लोढ़ा से शिकायत की है। खास बात यह है कि सिंधी समाज पंचायत अध्यक्ष सतवानी और उसके भाई ठाकुर दास सतवानी, पुत्र गौरव सहित किशोर मोतीयानी के खिलाफ पांच माह पहले कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को शिकायत पहुंचने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेकर आरोपियों के खिलाफ सूदखोरी का प्रकरण दर्ज किया था। उक्त प्रकरण के बाद कई शिकायतें सामने आईं लेकिन पुलिस अधिकारियों के तबादले के दौर में संबंधितों ने मामलों को ठंडे बस्ते में पटक दिया।
एसपी कार्यालय में सिंधी समाज के कमल पिता थावरदास गुरनानी ने शिकायत दर्ज करवाई है। पत्र में दर्ज शिकायत को माना जाए तो शिकायतकर्ता गुरनानी ने उल्लेखित किया है कि उनके समाज में रजिस्ट्रर्ड सिंधु युवा शक्ति संस्था संचालित है। उक्त संस्था का एक व्हाट्सएप ग्रुप भी है। इस ग्रुप पर वह समाजजन के समक्ष किसी बात का विरोध दर्ज करवा रहे थे। विरोध दर्ज कराने के दौरान व्हाट्सएप ग्रुप पर सिंधी समाज पंचायत अध्यक्ष सतवानी ने अभ्रद व्यवहार कर उन्हें धमकाया। इसके बाद सिंधी समाज पंचायत अध्यक्ष सतवानी ने एक एप से मोबाइल कॉल कर गाली-गलौच करते हुए घर से उठाकर जान से मारने की धमकी दी। सिंधी समाज पंचायत अध्यक्ष सतवानी के पुत्र गौरव सतवानी द्वारा शिकायतकर्ता के वीडियो देखने और उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगे। शिकायतकर्ता गुरनानी ने शिकायत में बताया कि उक्त लोगों के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। इसके चलते उन्हें और उनके परिवार को ऐसे लोगों से जान का खतरा है। मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। मामले में सिंधी समाज पंचायत अध्यक्ष सतवानी से वंदेमातरम् न्यूज ने पक्ष लेना चाहा, लेकिन उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया।