रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
श्री पंचांन अग्रवाल समाज द्वारा समाज के लालजी गोयल की पुण्य स्मृति में सात दिवसीय एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर 5 मार्च से 11 मार्च तक अग्रवाल धर्मशाला धनजीबाई का नोहरा पर लगाया जाएगा।
शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ समाज सेवी केदार अग्रवाल (सीए) एवं श्री पंचान अग्रवाल समाज के चौधरी शांतिलाल अग्रवाल द्वारा शुक्रवार प्रातः 10 बजे किया जाएगा। समाज प्रवक्ता मितेश अग्रवाल ने बताया जोधपुर एक्यूप्रेशर संस्थान के एस.आर.चौधरी एवं गोरधन चौधरी द्वारा शिविर मैं एक्यूप्रेशर पद्धति से मरीजों का उपचार किया जाएगा।