रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
चुनावी वर्ष में मध्यप्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। सोमवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है। खासकर पुलिस अधिकारियों के 34 थोकबंद तबादले मध्यप्रदेश शासन ने किए हैं। रतलाम एसपी सिदर्थ बहुगुणा को भोपाल पुलिस मुख्यालय पर सहायक पुलिस महानिरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी है।

खास बात यह है कि एसपी बहुगुणा चार माह पूर्व रतलाम जिले की कमान संभाली थी। इस दौरान उन्होंने असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के साथ ही मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाने के साथ अनसुलझी वारदातों को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं, अब रतलाम एसपी की जिम्मेदारी बुरहानपुर एसपी राहुल कुमार लोधा को सौंपी गई है। नवागत एसपी लोधा भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष-2011 बैच के अधिकारी हैं। रतलाम के इतिहास में संभवत: यह पहली दफा है कि चार माह की सेवा उपरांत एसपी का तबादला हुआ है। नवागत एसपी लोधा 2 अगस्त को रतलाम जिले का चार्ज संभालेंगे।


