भेड़ चुराने वाले बदमाशों से भिड़े आरक्षक को एसपी ने अदम्य साहस एवं वीरता के लिए किया सम्मानित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
एक ट्रक से भेड़ चुराकर नीचे गिराने वाले बदमाशों का सामना करने पर रतलाम जिले के ताल पुलिस थाने के प्रधान आरक्षक बालमुकुंद को एसपी गौरव तिवारी ने अदम्य साहस एवं वीरता के लिये सम्मानित किया है।
बता दे कि 9 दिसम्बर 21 को रतलाम जिले के ताल थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक 510 बालमुकुन्द शासकीय कार्य के लिये ताल से रतलाम आ रहे थे। करीब 12:30 बजे वह बड़ायल चौरसी से 01 किलोमीटर रतलाम तरफ पहुंचे ही थे की उन्होने देखा की फोर लाईन के किनारे कुछ बदमाश एक ट्रक से भेड़ चुराकर रोड़ पर गिरा रहे थे और कुछ बदमाश भेड़ो को उठा रहे थे। उनके पिछे दुसरा ट्रक आ रहा था जिसने भेड़ उठाने वाले बदमाश को रोका तो बदमाश ट्रक वाले से हाथापाई करने लगे। तभी थाना ताल में पदस्थ प्रधान आरक्षक बालमुकुन्द ने अपना थाना क्षेत्र ना होते हुए भी अकेले ही वीरता का परिचय देते हुए अपनी गाड़ी रोड़ के किनारे खड़ी कर अकेले ही बीचबचाव करने पहुंच गए। तभी एक बदमाश ने उन्हें पत्थर फैंक कर मारा जिससे वे घायल हो गए। फिर भी उन्होने हार नही मानी और वीरता पूर्वक बदमाशों से ट्रक ड्रायवर को बचाने में लगे रहे एवं बदमाशो को पकड़ने का प्रयास किया। यह देखकर वहां पर भीड़ इकठ्ठा होने लगी, तभी मौका देखकर बदमाश वहां से भाग गए। प्रधान आरक्षक बालमुकुन्द के अदम्य साहस एवं वीरता पूर्वक कार्य के लिए एसपी गौरव तिवारी द्वारा दस हजार रुपए का नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत कर प्रशस्ति पत्र दिया गया।

Related articles

गूंजी जन्मोत्सव की बधाइयां : गोकुल और वृंदावन जैसा दिखाई दिया नजारा

महामण्डलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंदजी ने विधायक काश्यप के लिए कही यह बड़ी बातरतलाम,वंदेमातरम् न्यूज। चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री...

रॉयल कॉलेज की पहल : जॉब प्लेसमेंट पखवाड़ा के दूसरे चरण में 55 विद्यार्थियों को मिला रोजगार

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रॉयल कॉलेज रतलाम कें अंतिम वर्ष में अध्ययनरत एमबीए, बीबीए, बीकॉम, बीएससी, बी.फार्मा, डी.फार्मा के स्टूडेंट्स...

बड़ी घटना : सैलाना में खदान धंसी, महिला की मौत, दबे हुए लोगों को बाहर निकाल पहुंचाया अस्पताल 

- घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मददगारों की बड़ी संख्या में भीड़ जुटी चेतन्य मालवीयसैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। मध्यप्रदेश...

स्थापना दिवस : सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन का 54वां स्थापना दिवस मनाया, वरिष्ठ कामरेड शर्मा का सम्मान

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन का 54वां स्थापना दिवस मनाया गया। अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने बताया...
error: Content is protected by VandeMatram News