– अतिथि नर्स और असामाजिक तत्वों पर स्टाफ ने कि कार्रवाई की मांग
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय परिसर में छेड़छाड़ के आरोप में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के साथ मारपीट के विरोध में स्टाफ सामने आ गया है। मामले में स्कूल प्राचार्य साधना चौहान के साथ स्टाफ ने सैलाना थाना में अतिथि नर्स के साथ आए असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट को लेकर ज्ञापन सौंपा है।

विद्यालय स्टाफ गंभीर घायल कर्मचारी के समर्थन में उतर गया है। स्कूल की प्राचार्या ने समस्त स्टाफ के साथ आवेदन थाने में दिया। ज्ञापन में बताया की अतिथि नर्स द्वारा असामाजिक तत्वों को संस्था में बुलाया तथा उनके साथ मिलकर कार्यालय कि शासकीय सामग्री को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई। संस्था में कार्यरत शासकीय कर्मचारी राजेश परिहार भृत्य के साथ मारपीट की गई।
उक्त घटना संस्था के कार्यालय परिसर में की गई। उक्त नर्स द्वारा अंजाम देते हुए जो भी कर्मचारी बीच बचाव करने गया उनके साथ भी महिला नर्स द्वारा गाली गलौच एवं जान से मारने की धमकी दी गई। इस दौरान नर्स ने बोला कि जो भी कर्मचारी को बचाएगा तो मैं आत्महत्या कर लूंगी और पूरे स्टाफ का नाम लेकर मर जाऊंगी। स्कूल में आग लगाने के साथ महिला नर्स ने गंदी गंदी गालियां भी पूरे स्टाफ को दी।

पूरे स्टाफ ने मांग की है कि नर्स तथा उनके द्वारा बुलाये गए असामाजिक तत्वों के विरुद्ध शासकीय कार्य मे बाधा, शासकीय सम्पति के साथ नुकसान तथा शासकीय कर्मचारी की जान लेने की कोशिश में आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कार्रवाई की मांग की है। संस्था प्राचार्या ने पुलिस को घटना के सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध करवाए है। जांच अधिकारी शीना खान ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया की मामले की जांच जारी है। सीसीटीवी जांच में जो भी आरोपी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाएगा।

