भोपाल, वंदेमातरम् न्यूज।
इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (IFWJ ) नई दिल्ली से संबंद्ध मध्यप्रदेश ईकाई का राज्य स्तरीय पत्रकार सम्मेलन एवं अलंकरण सम्मान समारोह का महा आयोजन 17 अगस्त को राजधानी भोपाल में आयोजित किया जा रहा है।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सलमान खान ने बताया कि उक्त कार्यक्रम राजधानी भोपाल के पोलीटेक्नीक चौराहा स्थित मानस भवन के मंच पर आयोजित होगा। मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम होंगे, अध्यक्षता लोकनिर्माण मंत्री शगोपाल भार्गव करेंगे। विशेष अतिथि वाणिज्यिकर मंत्री जगदीश देवडा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग तथा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री रामखिलावन पटेल होंगे।
सम्मेलन का शुभारंभ प्रातः 10 बजे होगा। प्रातः 11 बजे निर्वाचित, प्रदेश संभाग व जिला इकाईयों के गठन की घोषणा की जाएगी। दोपहर 12.15 बजे मुख्य अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ होगा। दोपहर 12.30 बजे विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम द्वारा शहर के वरिष्ठ पत्रकार, लेखक एवं ifwj के भोपाल संभाग अध्यक्ष मो. जावेद खान द्वारा लिखित “दायित्व” पुस्तक का लोकार्पण करेंगे। दोपहर 1 बजे वरिष्ठ पत्रकारों को अलंकरण सम्मान से नवाजा जाएगा।