– संयुक्त अमले की कार्रवाई के दौरान नियम विरुद्ध हिस्सा ढहाया
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के रतलाम स्थित अर्जुन नगर में दो बच्चियों के साथ अश्लील हरकत का मामला प्रकाश में आने के दूसरे दिन जिला व पुलिस प्रशासन ने सख्त तेवर दिखाए। जिला, पुलिस और नगर निगम का संयुक्त अमला जेसीबी लेकर आरोपी के अर्जुन नगर स्थित घर पहुंचा। इस दौरान आरोपी नाथूलाल राठौड़ की पत्नी और बेटियों सहित अन्य परिजन ने प्रशासन के समक्ष नाथूलाल को झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाते हुए निर्माण नहीं तोडऩे की गुहार लगाई। मौके पर आरोपी की पत्नी बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। प्रशासन ने आरोपी के मकान का नियम विरुद्ध हिस्सा जमीदोंज कर दिया।
बता दें कि स्टेशन रोड थाना अंतर्गत सालाखेड़ी पुलिस चौकी में गुरुवार को अर्जुन नगर में किराना दुकान व्यापारी नाथूलाल राठौड़ द्वारा 9 और 6 वर्षीय से अश्लील हरकत का मामला सामने आया था। बच्चियों ने जब उक्त दुकान से सामान लाने के लिए अपनी मां से इंकार किया, तब पूछताछ में पूरे मामले का खुलासा हुआ। परिजन बच्चियों को लेकर सालाखेड़ी पहुंचे और उनके साथ हुई अश्लील हरकत की कहानी बयां की। मामले की गंभीरता पर पुलिस ने किराना व्यापारी नाथूलाल राठौड़ के खिलाफ पॉस्को सहित अन्य विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। मासूम बच्चियों के साथ हुई हरकत का मामला जब वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा, तब उन्होंने आरोपी के मकान को तोडऩे का निर्णय लिया। शुक्रवार दोपहर करीब 12.45 बजे जिला, पुलिस और नगर निगम का संयुक्त अमला जेसीबी लेकर आरोपी नाथूलाल राठौड़ के अर्जुन नगर स्थित घर पहुंचा। कार्रवाई से पूर्व आरोपी के परिजन मकान नहीं तोडऩे और बच्चियों के परिजन द्वारा उधारी के रुपए मांगने पर नहीं देने पर झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाया। इसके बाद अधिकारियों ने आरोपी नाथूलाल के उक्त मकान जिसमें दुकान संचालित होती है, उसका नियम विरुद्ध हिस्सा ढहा दिया।