रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
आजादी के 75 वर्ष में प्रवेश होने से संपूर्ण देश में एक उत्सव का माहौल देखने को मिल रहा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा संपूर्ण देश में इस उपलक्ष्य में सवा लाख से अधिक गांव में ध्वजारोहण करने का लक्ष्य लिया गया था जिसमें मालवा प्रांत में भी लगभग 32100 गांव में ध्वजारोहण करने का लक्ष्य लिया गया।
रतलाम जिले द्वारा भी 151 गांव में ध्वजारोहण करना सुनिश्चित किया गया। जिले की हर एक इकाई के ग्राम, केंद्र पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने ध्वजारोहण किया। ऐसे रतलाम जिले में 157 स्थानों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता के 75 वर्ष को हर्षोल्लास के साथ मनाया। ताल एवं जावरा सैलाना इकाइयों के गांव में ध्वजारोहण के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम खेल की गतिविधियां भी हुई। जनजाति क्षेत्र में विद्यार्थी परिषद द्वारा भगवान बिरसा मुंडा एवं टंट्या मामा के बने हुए चित्र एवं कैलेंडर भी वितरित किए गए एवं ग्रामीणों के साथ मिलकर स्वतंत्रता दिवस मनाया। साथ ही स्वतंत्रता के इतिहास के बारे में ग्रामीण वासियों को बताया गया।