रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
शहर के प्रमुख बाजार अतिक्रमण से पस्त है। ऐसे में चिलचिलाती धूप में आम नागरिक खासा परेशान है। वंदेमातरम् न्यूज ने आमजन की समस्या को प्रमुखता से उठाते हुए प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। जिसके बाद रतलाम पुलिस ने हेलमेट अभियान के साथ ही अब अतिक्रमण के खिलाफ भी मुहिम शुरू कर दी है। डीएसपी ट्रैफिक अनिल कुमार राय के निर्देशन में यातायात थाना प्रभारी बी.एल भाभर व नगर निगम की टीम ने
बुधवार को अतिक्रमण विरोधी मुहिम शुरू की।
इस दौरान सैलाना बस स्टेण्ड, शहर सराय, लोकेन्द्र टाकिज से दो बत्ती रोड पर लगे ठेलो व अतिक्रमण कर दुकानो के बाहर रखे सामान को नगर निगम की टीम व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई कर जप्त किया। सैलाना बस स्टेण्ड, शहर सराय, लोकेन्द्र टाकिज से दो बत्ती रोड पर पार्किंग लाईन के बाहर लगे वाहनो पर चालानी कार्रवाई की गई तथा रोड को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। लेफ्ट व राईट टर्न का पालन नही करने वाले वाहन चालको पर भी चालानी कार्रवाई की गई।


16 लाख से अधिक वसूले
पुलिस मुख्यालय भोपाल से निर्देशों के बाद रतलाम पुलिस ने दिनांक 1 मई से 15 मई तक सड़क सुरक्षा जागरुकता/चेकिंग पखवाडा शुरु किया। इस दौरान पुलिस विभाग ने नियम तोड़ने वालों के कुल 4330 चालान बनाकर 16,33,300/- रुपये वसूले।
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया की शहर के प्रमुख चौराहो व जिले के सभी थानो द्वारा चेकिंग अभियान के तहत बगैर हेलमेट वाहन चलाने वालो पर कार्रवाई की गई। अब तक शहर यातायात पुलिस द्वारा कुल 611 चालान बनाकर 1,83,300/- रुपये एवं पूरे जिले मे 2884 चालान बनाकर 8,65,200/- रुपये समन शुल्क वसुला गया। इसके अतिरिक्त दो पहिया वाहन पर तीन सवारी, ब्लेक फिल्म वाले चार पहिया वाहनो, बगैर सीट बैल्ट के वाहन चलाते वाहन चालको पर भी कार्रवाई की गई। इसके अंतर्गत जिले में कुल 835 चालान बनाये जाकर 5,84,800/- रुपये समन शुल्क वसुला गया। हेलमेट अभियान के दौरान यातायात पुलिस व जावरा चौकी द्वारा नि:शुल्क हेलमेट भी वितरित किये गये।