असीम राज पांडेय, केके शर्मा, जयदीप गुर्जर
रतलाम। जिले की सुरक्षा की कमान संभालने आए नए साहब मीडिया फ्रेंडली हैं, यह चर्चा विभाग में खास है। नवागत कप्तान के आदेश पर शहर के औद्योगिक क्षेत्र में 307 के गिरफ्तार आरोपियों का जुलूस निकाला गया। पुलिस आरोपियों को तस्दिक के बहाने नयागांव घटनास्थल ले गई, मीडिया को इत्ला नहीं की। आरोपियों के जुलूस का वीडियो साहब के पास पहुंचा तो उन्होंने थाना प्रभारी को शाबासी के साथ मीडिया को सूचना नहीं देने पर सवाल खड़ा किया। थाना प्रभारी को गलती का अहसास हुआ और चाकूबाजों का उनकी माशूका के घर के सामने से जुलूस निकालने की ठान ली। नयागांव से जवाहरनगर तक तपती धूप में पसीने-पसीने होकर पहुंचा अमला मौके पर मीडिया की मुस्तैदी देख खुश हो गया।
भाजपा कार्पोरेट स्टाइल में, मुखिया भी गिरवी
नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक लीड कम होना संगठन को सोचने पर मजबूर कर रहा है। हाल ही में क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने रतलाम दौरे पर वरिष्ठ नेताओं, पूर्व पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं का मन टटोला। सभी की बातें सुन उन्हें अच्छा नहीं लगा। शहर माननीय के कट्टर प्रद्विंदी वरिष्ठ नेता ने भी क्षेत्रीय संगठन मंत्री के सामने नाराजगी जाहिर की। नाराजगी के शब्द ऐसे थे कि भाजपा यहां कार्पोरेट स्टाइल में चलाई जा रही है। चापलूस कार्यकर्ताओं को वेतन दिया जा रहा है। शहर के सभी विकास कार्य नगर निगम अधीन हुए और शहर माननीय श्रेय लेकर पार्टी की छवि खराब कर रहे। नगर निगम की पुरानी परिषद ने बेहतर कार्य किया था, इसके बावजूद शहर माननीय और वर्तमान निगम परिषद उन्हें बदनाम कर रही। पार्टी के एक पूर्व जिलाध्यक्ष ने अपनी बारी आने पर यहां तक कह दिया कि पार्टी का जिला मुखिया कार्पोरेट संचालित करने वाले के यहां गिरवी पड़ा है, ऐसे में कार्यकर्ताओं के काम तो दूर समस्या भी कोई नहीं सुनता।
नए कप्तान को खुश करने की नोटंकी
जुआ-सट्टा बंद का दावा करने वाली माणक चौक पुलिस नए कप्तान को खुश करने के चक्कर में सवालों में उलझ गई। माणक चौक पुलिस ने दो दिन पूर्व थाने से 100 कदमों की दूरी पर जुआ खेलते 7 जुआरियों को गिरफ्तार कर वाहवाही लूटने की कोशिश की। पूर्व कप्तान के दौरान जुए-सट्टा संचालन और वीडियो वायरल से सुर्खियों में रहने वाला माणक चौक थाना अपना दावा नए कप्तान को खुश करने के चक्कर में भूल बैठा। आमजन चर्चा कर सवाल यह पूछ रही कि 2455 रुपये के कुल 3 अलग-अलग प्रकरण में 7 आरोपियों से मौके पर कितनी राशि जब्त हुई थी ? हालांकि नए कप्तान अभी हर एक थाने का मर्ज समझने में लगे है, आने वाले समय में पता चलेगा कि कौन कितने पानी में है।