छात्रा की ख़ुदकुशी : घटना के 12 घंटे के बाद भी पुलिस कारणों से अंजान, सेंट जोसफ कॉन्वेन्ट स्कूल प्रबंधन सवालो के घेरे में – वन्देमातरम् NEWS

वन्देमातरम् न्यूज़, रतलाम।
सेंट जोसफ कॉन्वेन्ट स्कूल में छात्रा द्वारा ख़ुदकुशी के मामले में पुलिस घटना के 12 घंटे बाद भी कारणों का पता नहीं लगा सकी। छात्रा आलिशान पिता लेब्रियस लोमगा उम्र 17 वर्ष निवासी उड़ीसा ने गुरुवार रात स्कूल छात्रावास के कमरे में फंदे पर झूलकर आत्महत्या की। उक्त छात्रा उड़ीसा से कॉन्वेंट स्कूल में नन (सिस्टर) की ट्रेनिंग के लिए एक साल पहले रतलाम आई थी।
स्टेशन रोड पुलिस अनुसार छात्रा को स्कूल स्टाफ ही मृत अवस्था मे जिला चिकित्सालय लाया था जहां डॉक्टर ने छात्रा को मृत घोषित किया था। घटना की जानकारी मिलने पर रात में स्कूल पहुंचकर पुलिस ने कमरे को सील कर दिया जहां छात्रा ने फांसी लगाई थी। पुलिस ने उड़ीसा में छात्रा के परिजनों को घटना की सूचना दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के सदस्यों को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

शव जिला अस्पताल पहुंचने के बाद पुलिस को मिली जानकारी

छात्रा का शव बिना पुलिस को सूचित किये हॉस्पिटल लाया गया। पुलिस को जानकारी छात्रा के शव को जिला अस्पताल में लाने के बाद मिली। ऐसे में पुलिस को अब तक कोई सुसाइड नोट या सुराग नहीं मिला है। सुबह छात्रा के पोस्टमार्टम के बाद एफएसएल अधिकारी डॉ. अतुल मित्तल की टीम स्कूल के उस कमरे में जांच करेगी, जहां छात्रा ने फांसी लगाई। फिलहाल छात्रा की आत्महत्या के कारण अस्पष्ट और संदेहास्पद है। सूत्रो के अनुसार कॉन्वेंट स्कूल में छात्रा पर सीनियर स्टाफ द्वारा प्रताड़ित करने की बात भी सामने आ रही है। ऐसे में स्कूल प्रबंधन पर सवाल खड़े हो रहे है। गौरतलब है कि कॉन्वेंट स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से पूर्व में भी विवादों के घटनाक्रमों के कारण सुर्खियों में रह चुका है ।

Related articles

कार्य में लापरवाही : अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण, छुट्टी लिए बगैर गायब ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।कार्य में लापरवाही बरतने और बिना सूचना एवं अवकाश लिए बगैर ग्राम पंचायत से अनुपस्थित रहना...

एमएससी गणित विषय में कृतिका ने किया टॉप, गोल्ड मेडल से हुई सम्मानित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की वर्ष 2022 की मेरिट सूची में छात्रा कृतिका पिता अनंत करंदीकर को...

रॉयल कॉलेज का शैक्षणिक टूर : 100 विद्यार्थियों का दल गोवा भ्रमण के लिए रवाना हुआ

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रॉयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के महाविद्यालयों में अध्ययनरत् 100 छात्र-छात्राओं के दल गोवा भ्रमण के लिये...

बेख़ौफ स्कूल प्रबंधन : चेतावनी की धज्जियां उड़ाकर मनमानी जारी, एबीवीपी करेगी अब 28 को प्रदर्शन

प्रशासन की चेतावनी से स्कूल प्रबंधन बेअसररतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।जिले के स्कूल प्रबंधन प्रशासन की चेतावनी के बाद भी...
error: Content is protected by VandeMatram News