रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
जिले के ग्राम सुराणा में 49 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र से अब ग्रामीणों सहित आसपास के क्षेत्र के रहवासियों को प्राथमिक उपचार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। समारोह में बात ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने कही। इस दौरान उन्होंने सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 7 लाख रुपए की भी घोषणा की। उपस्वास्थ केंद्र के अलावा ग्राम नगरा में 5 लाख की लागत से निर्मित होने वाले टीन शेड का शिलान्यास भी किया गया।
भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान मुख्यअतिथि ग्रामीण विधायक मकवाना के अतिरिक्त सरपंच यशोदा रामलाल वाघेला, ग्राम सुराणा सरपंच मानसिंह बड़ोदिया, उप सरपंच दशरथ जाट, जनपद पंचायत अध्यक्ष साधना जायसवाल विशेष रूप से मौजूद थीं। कार्यक्रम में विधायक मकवाना ने शासन की नीतियों की जानकारी भी दी। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य सत्यनारायण पाटीदार, नगरा सोसाइटी अध्यक्ष कैलाश पाटीदार, जिला पंचायत सदस्य नाथूलाल गामड़, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र जाट, मंडल अध्यक्ष राकेश पाटीदार, जनपद पंचायत सदस्य सुरेश पाटीदार, विशाल जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि भारती पाटीदार, वरिष्ठ ओम पटेल, गणेश शर्मा, श्याम सुंदर, सुरेश पांचाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष आशीष धाकड़, पूर्व सरपंच फूल सिंह, पूर्व जनपद सदस्य राजेंद्र सिंह, विक्रम सिंह डोडियार, स्वास्थ्य विभाग से ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. राजेश मंडलोई आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।