– एनवाय सिनेमा मल्टीप्लेक्स में बदमाशों के पहुंचने पर लोगों को कुर्सी से हटाया और फिर से शुरू की फिल्म
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के रतलाम में मनपसंद का गाना नहीं सुनाने पर बार कर्मचारी को चाकू मारने की वारदात के बाद एक बार फिर मल्टीप्लेक्स में गुंडे-बदमाशों की रंगदारी सामने आई है। दरअसल मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के बाद प्रकाश में आया है। बायपास स्थित एनवाय सिनेमा मल्टीप्लेक्स का यह मामला 16 अगस्त की रात का है। दबंगों के सामने एनवाय सिनेमा मल्टीप्लेक्स संचालक ने आपत्ति तो दूर चलती हुई फिल्म में कुर्सी पर बैठे लोगों को उठाया और 1 घंटे की फिल्म को दोबारा नए सिरे से शुरू कराया। पूरे मामले में एनवाय सिनेमा मल्टीप्लेक्स में हंगामा हुआ और स्टेशन रोड पुलिस को मामला शांत करना पड़ा।

रतलाम में लगातार गुंडागर्दी की तस्वीरें सामने आ रही हैं। चौराहों पर रंगदारी के मामले हो या फिर आए दिन विवाद। पूरे मामले में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बायपास के फाइव एलिमेंट बार कर्मचारी को चाकू मारने का मामला शहरवासी भूले भी नहीं कि एक बार फिर रतलाम में वायरल वीडियो ने एनवाय सिनेमा मल्टीप्लेक्स में परिवार के साथ हुई हरकत ने सभी को शर्मसार कर दिया।

परिवार के साथ एनवाय सिनेमा मल्टीप्लेक्स में गदर-2 फिल्म बीच में छोड़कर आए दर्शकों की मानें तो बीच मूवी में 13 गुंडे थियेटर में घुसते हैं, जिनके लिए मल्टीप्लेक्स संचालक आवभगत करता नजर आता है। मल्टीप्लेक्स संचालक बीच फिल्म से 13 कुर्सी खाली करवाता है और बदमाशों को बैठाता है। इसके बाद एक घन्टे की ग़दर-2 फिल्म को वापस से शुरू करवाया जाता है। इस दौरान मौके पर मौजूद 200 दर्शक जो परिवार के साथ पहुंचे थे भड़क जाते हैं। मल्टीप्लेक्स संचालक की सूचना पर स्टेशन रोड पुलिस पहुंचती है और समस्या सुनती है। अंत में आक्रोशित लोगों ने मल्टीप्लेक्स संचालक को मौके पर खूब खरी-खोटी सुनाने के बाद टिकट के रुपए वापस लेकर रवाना होते हैं।

मामले में दर्शकों की ओर से पुलिस को मल्टीप्लेक्स संचालक के खिलाफ लिखित शिकायत भी की गई है। अब देखना यह है कि पुलिस मामले में कार्रवाई करती है या फिर शिकायत को ठंडे बस्ते में पटक देती है।
