बुलडोजर मैन के नाम से प्रसिद्ध नए कलेक्टर सूर्यवंशी, कल संभालेंगे रतलाम जिले की कमान, वंदेमातरम् न्यूज से कहा विकास के लिए जिलेवासियों का सहयोग जरूरी

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम जिले के नए कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी प्रशासनिक महकमे में बुलडोजर मैन के नाम से प्रसिद्ध हैं। 52 वर्षीय नवागत कलेक्टर सूर्यवंशी को आईएएस अवार्ड 2019 में मिला है। निवाड़ी जिले कलेक्टर से पहले सूर्यवंशी उज्जैन में बतौर अपर कलेक्टर (एडीएम) पद पर काबिज रह चुके हैं। धार्मिक नगरी उज्जैन में मिलावटखोरों, खनन माफिया, भूमाफियाओं सहित कब्जेधारियों की कमर तोड़कर अपनी पहचान बुलडोजर मैन के रूप में बना चुके हैं। वंदेमातरम् न्यूज से विशेष चर्चा के दौरान नवागत कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि वह 17 मई को रतलाम में ज्वाइन करेंगे।
एसडीएम से एडीएम तक का सफर महाकाल की नगरी उज्जैन में तय करने के बाद प्रमोशन लेकर कलेक्टर बने सूर्यवंशी को शासन ने आठ माह पहले ही निवाड़ी का कलेक्टर बनाया। कुमार पुरुषोत्तम का एक वर्ष में खरगोन तबादला होना आमजन के साथ राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय है। उज्जैन में एडीएम बतौर सूर्यवंशी ने 700 करोड़ से अधिक लागत की शासकीय जमीनों को भूमाफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया। प्रदेश में सूर्यवंशी सुर्खियों में तब छाए जब उनके द्वारा उज्जैन के हरीफाटक ओवरब्रिज से वाकरणकर ब्रिज तक के क्षेत्र में वर्षों से अवैध रूप से काबिज 200 से अधिक दुकानों को जमीदोंज कराया। बताया जाता है कि उक्त क्षेत्र में एक वर्ग विशेष के लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा था और क्षेत्र का एक पूर्व पार्षद प्रतिमाह 10 लाख रुपए किराया वसूलता था। बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन कर पूरे क्षेत्र की यातायात व्यवस्था सुधारने में अहम योगदान दे चुके हैं। वंदेमातरम् न्यूज को नवागत कलेक्टर सूर्यवंशी ने बताया कि निष्पक्षता से काम करना उनका ध्येय रहता है और विकास के लिए जिलेवासियों का सहयोग अत्यंत जरूरी है।

Related articles

मामला रतलाम के बार में चाकूबाजी का : मुख्य आरोपी सौरभ बरगुंडा सहित 3 आरोपी इंदौर से गिरफ्तार, 2 दिन का पुलिस रिमांड

- गाने की फरमाइश पूरी नहीं करने पर बदमाशों ने कर्मचारी को चाकू मार दिखाई थी रंगदारीरतलाम, वंदेमातरम्...

सुख, समृद्ध की कामना के साथ ज्ञानयज्ञ की पूर्णाहुति : धर्म जागरण की दिशा में यह ज्ञानयज्ञ शहर को चेतन्य करेगा – स्वामी श्री...

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह श्रवण की सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब आपने सात दिवस तक कथा...

मिशन लाइफ अभियान : मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों और नेहरू युवा केंद्र ने दिलवाई पर्यावरण संरक्षण की शपथ

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।शहर के मांगल्य (जेवीएल) मंदिर में मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र टीम (CMYIP) ने नेहरू युवा केंद्र के...

बाबा महाकाल की भजन संध्या : ये भगवा रंग…गीत गाने वाली गायिका शहनाज अख्तर आ रही है रतलाम

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।ये भगवा रंग...,मैया के दिवानों ने दरबार सजाया है...,छुम छुम छनन बाजे मैया पाओ पैजनिया जैसे...
error: Content is protected by VandeMatram News