– पुलिस की रात्रि गश्त पर उठे सवाल, बदमाश सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद
रावटी, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले माह जावरा में अब तक की सबसे बड़ी सराफा व्यापारी के यहां पांच करोड़ की चोरी में पुलिस के हाथ आरोपी अभी तक नहीं आए, वहीं बीती रात बदमाशों ने रावटी में पुलिस गश्त को चुनौती देते हुए सदर बाजार के दो दुकानों को निशाना बनाया। बदमाश थोक किराना की दुकान के गल्ले में रखे करीब एक लाख रुपए चुरा ले गए, जबकि पड़ोस की जूते-चप्पल की दुकान से बदमाशों को कुछ हाथ नहीं लगा। चोरी की इस वारदात में आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं।
रावटी पुलिस थाने पर थोक किराना व्यापारी सौरभ पिता मणीलाल कटारिया निवासी सदर बाजार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। सौरभ कटारिया के मुताबिक ग्राउंड फ्लोर पर उनकी थोक किराना की दुकान है, जबकि पहले माले पर परिवार निवास करता है। मंगलवार रात दुकान बंद करके वह पहले माले पर सोने चले गए थे। बुधवार सुबह करीब 7 बजे जब सोकर आए तो उन्होंने देखा कि बदमाशों ने पिछे गली की खिडक़ी को तोडक़र दुकान में घुसे और गल्ले में रखे करीब एक लाख रुपए चुरा ले गए। सौरभ ने जब सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर देखी तो पाया कि बदमाशों ने रात करीब 3 बजकर 21 मिनट पर उक्त वारदात को अंजाम दिया और बदमाश कैमरे में कैद भी हुए हैं। थोड़ी देर में सौरभ कटारिया को पता चला कि बदमाशों ने उनके पड़ोसी देवीलाल पिता रामनारायण माली की जूते-चप्पल की दुकान में भी घुसे थे, हालांकि उक्त जूते-चप्पल की दुकान से वह कुछ नहीं ले जा सके। टीआई प्रकाश गड़रिया ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि फरियादी सौरभ कटारिया की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।