सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। नगर में इन दिनों चोरो ने आतंक मचाना शुरू कर दिया है। चोर अब दिनदहाड़े चोरी को अंजाम देने से भी नही चूक रहे है। तीन दिन पूर्व नगर के महा लक्ष्मी मंदिर से बदमाश मंदिर के अंदर घुसकर चांदी का छत्र एंव नगदी रुपए ले गए थे। शनिवार को भी समीप के ग्राम अडवानिया में मंदिर के बाहर खड़ी बाइक अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया।गनीमत यह रही कि ग्रामीणों ने सजगता दिखाते हुए बदमाश का पीछा किया तो ग्राम सकरावदा-बोरखेड़ा मार्ग पर बदमाश को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया।
ग्राम अडवानिया (केदारेश्वर) चौराहे पर बने पंचमुखी मंदिर हनुमान मंदिर के पुजारी दिनेश पाटीदार रोज की तरह मंदिर के अंदर पूजा कर रहे थे। इसी बीच बदमाश पुजारी की मंदिर के बाहर खड़ी बाइक क्रमांक एमपी 43 डीपी 5372 चुरा ले गया। ग्रामीणों ने तुरन्त आसपास के सीसीटीवी कैमरे देखे तो बदमाश बाइक लेकर सकरावदा तरफ जाते दिखा। ग्रामीणों ने बाइक का पीछा करते हुए ग्राम सकरावदा -बोरखेड़ा के बीच उक्त बदमाश को धर दबोचा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बदमाश के साथ उसकी मदद करने वाले एक अन्य युवक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जानकारी अनुसार आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस क्षेत्र की इसी तरह की वारदातों के संबंध में पूछताछ के लिए आरोपियों का न्यायालय से रिमांड लेगी।