रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।

राजस्थान के निंबाहेड़ा में विस्फोटक के साथ पकड़े गए आतंकियों के रतलाम कनेक्शन को देखते हुए जांच के लिए एनआईए (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) की टीम रतलाम आई है। टीम आंतकी कनेक्शन को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी जुटाने में लगी है।
मालूम हो कि पिछले माह राजस्थान की निंबाहेड़ा पुलिस ने कार चैकिंग के दौरान रतलाम निवासी जुबेर, अल्तमस और सैफुल्ला को विस्फोटक और बम बनाने की सामग्री के साथ पकड़ा था। पुछताछ में खुलासा हुआ कि आतंकी जयपुर में सीरियल ब्लास्ट की प्लानिंग कर रहे थे। पकड़े गए सभी आतंकियों के रतलाम निवासी होने की जानकारी मिलने पर प्रदेश में भी हड़कंप मच गया था। तत्काल कार्रवाई करते हुए राजस्थान एटीएस, एमपी एटीएस और रतलाम पुलिस ने मास्टर माइंड सरगना रतलाम निवासी इमरान सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया था। यहां तक इनके मकानों पर भी बुलडोजर चला दिए गए थे। एटीएस टीम ने इमरान के घर और फार्म हाउस से संदेहास्पद सामग्री भी बरामद की थी। लेकिन उसका खुलासा नहीं किया गया। इस मामले को लेकर मप्र, राजस्थान एटीएस सहित रतलाम पुलिस भी जांच में जुटी है। इसी गंभीर मामले की जांच के लिए अब एनआईए टीम रतलाम पहुंची है। सूत्रों के अनुसार टीम एसपी से भी मिली है। 15 से अधिक सदस्य टीम में शामिल है।
फाइल फोटो।