बेखौफ ऐसे भी : अनियमित्ता बरतने वाले टीएनसीपी उपसंचालक वर्माऔर वन विभाग एसडीओ गुप्ता की मनमानी बरकरार, नहीं दिया 5 दिन बाद भी नोटिस का जवाब

0
575

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
जिले के अधिकारियों की मनमानी आमजनता के कार्यों के अलावा अब वरिष्ठ अधिकारियों पर भी हावी होने लगी है। अनियमित्ता बरतने पर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय (टीएनसीपी) उपसंचालक जीएल वर्मा और वन विभाग के एसडीओ आईबी गुप्ता को नोटिस जारी किए थे। 5 दिन गुजरने के बाद भी लापरवाह अधिकारियों ने अपने-अपने जवाब प्रस्तुत नहीं किए।


गौरतलब है कि नियम विपरित कॉलोनियों के नक्शे पास करने की शिकायत पर कलेक्टर सूर्यवंशी ने कस्तूरबानगर स्थित नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय पर छापेमारी कर 50 से अधिक फाइलें जब्त की थी। फाइलों की जांच उपरांत प्रारंभिर तौर पर एक कॉलोनी में नक्शा पास करने के दौरान बरती अनियमित्तिा पाकर उपसंचालक वर्मा को नोटिस जारी किया था। सूत्रों के अनुसार नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय में अर्से से कॉलोनाइजरों से सांठगांठ कर नियम विपरित नक्शा अनुमोदन किया जा रहा था। कलेक्टर द्वारा कार्यालय से जब्त की गई फाइलों में अभी शेष करीब आधा दर्जन कॉलोनियां ऐसी चिह्ंित की गई हैं, जिस संबंध में उपसंचालक वर्मा सहित कॉलोनाइजरों को नोटिस सौंपने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा वन अधिनियम के दावों पर एसडीओ गुप्ता को भी कार्य में घोर लापरवाही बरतने पर नोटिस जारी हो चुका है। एसडीओ गुप्ता ने नोटिस के मामले में चुप्पी साध रखी है। नोटिस का जवाब अब तक प्रस्तुत नहीं करने के संबंध में दोनों अधिकारियों से वंदेमातरम् न्यूज ने संपर्क किया, लेकिन इनके द्वारा मोबाइल रिसीव नहीं किया गया।

शासन को कराएंगे अवगत
कार्यों में लापरवाही बरतने के मामले में जारी नोटिस का जवाब प्राप्त नहीं हुआ है। जल्द ही मामले में राज्य शासन को अवगत कराते हुए दोषी अधिकारियों की कार्यप्रणाली से अवगत कराया जाएगा। – नरेंद्र सूर्यवंशी, कलेक्टर-रतलाम

https://www.kamakshiweb.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here