– धमकी, गाली-गलौच और जबरन पैसे की मांग से त्रस्त नगरवासी, किन्नरों के प्रवेश पर प्रतिबंध की मांग
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम जिले के सैलाना तहसील के धामनोद नगर में किन्नरों की बढ़ती दबंगई और अवैध वसूली से नागरिकों में भारी आक्रोश है। हाल ही में एक परिवार के घर कुछ किन्नर पहुंचे और डराने-धमकाने के साथ मोटी रकम की मांग की। जब परिवार ने उन्हें सम्मानजनक राशि दी, तब भी उन्होंने गाली-गलौच और अभद्र भाषा का प्रयोग किया, यहां तक कि कपड़े उतारने की धमकी तक दी गई।

घटना से परेशान होकर पीड़ित परिवार ने धामनोद चौकी पर शिकायत की। पुलिस अधिकारियों ने फिलहाल समझाइश देकर मामला शांत कराया, लेकिन इसके बाद नगर में ऐसी घटनाओं की जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचना देकर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। कई लोगों ने बताया कि किन्नरों द्वारा इस प्रकार की जबरन वसूली की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। स्थिति से परेशान होकर धामनोद के नागरिकों ने एकजुट होकर चौकी प्रभारी आनंद बागवान को ज्ञापन सौंपा। इसमें मांग की गई कि नगर में किन्नरों के प्रवेश पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाए। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में ऐसी घटनाएं फिर से होती हैं तो इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। ज्ञापन की प्रति सैलाना थाना प्रभारी को भी सौंपी गई है और नगर परिषद के अधिकारियों को भी दी जाएगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे, जो किन्नरों की इस मनमानी के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने की मांग कर रहे हैं।