रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
जिला मुख्यालय के रतलाम जनपद कार्यालय में गुरुवार को हादसा होने से सनसनी फैल गई। दोपहर करीब 3.45 पर पंचायत सम्वयक कक्ष की छत का प्लास्टर अचानक भरभरा कर गिर गया। हादसे के दौरान कक्ष में बैठी मध्याह्न भोजन शाखा की नीलिमा सोनी के सिर में चोट पहुंची। सूचना पर मौके पर अपने-अपने कक्ष से सहकर्मी और सीईओ घटनास्थल कक्ष में पहुंचे और महिलाकर्मी को बाहर निकालकर लाए।
रोजमर्रा की तरह गुरुवार दोपहर में भोजनावकाश पश्चात सभी अपने-अपने कक्षों में बैठकर काम कर रहे थे। अचानक पंचायत सम्वयक कक्ष की छत का प्लास्टर भरभराकर जमीन पर जा गिरा, इससे तेज आवाज हुई। महिलाकर्मी के सिर पर प्लास्टर के टुकड़े गिरने से उनकी चीख निकल गई। महिलाकर्मी की चीख सुनकर सभी दौडक़र पहुंचे।
सीईओ रामपालसिंह करजरे सहित अन्य सहकर्मी भी अपना-अपना काम छोडक़र पहुंचे और महिलाकर्मी सोनी को बाहर निकालकर उन्हें कुर्सी पर बैठाकर पानी पिलाकर डॉक्टर को चेकअप कराने की बात कही। महिलाकर्मी सोनी ने वरिष्ठ अधिकारियों को आश्वस्त किया कि उन्हें कम लगी है। बताया जाता है कि उक्त बिल्डिंग काफी पुरानी होने के साथ ही आए दिन घटनाएं होती है। बारिश में भी पानी रिसने से कर्मचारियों को बैठकर काम करने में काफी परेशानी होती है। उक्त घटना के बाद जनपद सीईओ करजरे वरिष्ठ अधिकारियों को कार्यालय स्थल तब्दिल के लिए पत्र भी लिखेंगे।