रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
नगर निगम संपत्ति को चुराकर कबाड़े की दुकान पर औने-पौने दाम पर बेचने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में भाजपा पार्षद रत्नदीप राठौर (शक्तिसिंह) ने चोरी का वीडियो प्रस्तुत कर आयुक्त हेमंत भट्ट को लिखित शिकायत भी की। शिकायत में उल्लेखित है कि नगर निगम की संपत्ति को बाहर के बाहर बेचने में प्रकाश विभाग प्रभारी कार्यपालन यंत्री की संल्लिप्ता भी है। दोषियों के खिलाफ 5 दिन में एफआईआर नहीं हुई तो उन्हें उच्चस्तर पर शिकायत के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
भाजपा पार्षद रत्नदीप सिंह ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि निगम के प्रकाश विभाग ने वर्तमान में चौराहों पर नए सिग्नल लगाए गए हैं, पुराने सिग्नल को निकालकर नगर निगम के कर्मशाला में जमा कराए बिना मौके पर लावारिश छोड़ रखे थे। बाद में उन्हें निगम कर्मचारी द्वारा प्राइवेट लोडिंग में भरवाकर कबाड़े की दुकान पर औने-पौने दाम पर विक्रय कर निगम को आर्थिक नुकसान पहुंचाया गया। गंभीर मामले का वीडियो और भाजपा पार्षद रत्नदीप सिंह की लिखित शिकायत सामने आने पर निगम अधिकारियों सहित कर्मचारियों में हडक़ंप मच गया है। बता दें कि पूर्व में भी नगर निगम के प्रकाश विभाग में पदस्थ इंजीनियर द्वारा डोंगेरेनगर गोदाम से विद्युत सामग्री चोरी का मामला औद्योगिक थाने पहुंचा था। तत्कालीन प्रकाश विभाग समिति प्रभारी सूरज जाट मामले की गंभीरता पर तत्काल संबंधित इंजीनियर के खिलाफ सेवा से पृथक की कार्रवाई भी करवा चुके हैं। आयुक्त भट्ट ने बताया कि मामले में शिकायत प्राप्त हुई है। जांच डिप्टी कमिश्नर विकास सोलंकी को सौंपी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधितों पर कार्रवाई की जाएगी।