मामला वाटर केन सप्लायर मूणत के सूने मकान से 64 लाख रुपए के आभूषण सहित नगदी चोरी का
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। वाटर केन सप्लायर व फैंसी ड्रेस कपड़ों के व्यापारी सुनील मूणत के बेटे की शादी के दौरान सूने मकान में हुई सनसनीखेज चोरी की वारदात रतलाम पुलिस ने सुलझा दी है। चोरी की यह वारदात व्यापारी के यहां काम करने वाले नौकर पवन (25) पिता गौतम डोडियार निवासी मोखमपुरा (बाजना) ने आदिवासी अंचल के दो शातिर बदमाशों को हायर कर करवाई थी। खास बात यह है कि चोरी की वारदात के दौरान नौकर पवन पूरे समय मैरिज गार्डन में था ताकि किसी को उस पर शंका न हो सके। चोरी के बाद शातिर आरोपी अनिल (20) पिता रतन डामोर और अमृतलाल (19) पिता भूरलाल देवड़ा दोनों निवासी तैरमा बाउड़ी (थाना शिवगढ़) ट्रेन से वड़ोदरा (गुजरात) होते हुए इंदौर पहुंचे। इंदौर में दोनों आरोपियों ने वारदात के रुपए से 2 एप्पल मोबाइल भी खरीदे।


सोमवार को मामले का खुलासा रतलाम एसपी अमित कुमार एवं एएसपी राकेश खाखा ने किया। एसपी कुमार ने बताया कि व्यापारी सुनील मूणत 18 जनवरी 2025 को बेटे की शादी कार्यक्रम में परिवार सहित सागोद रोड स्थित मैरिज गार्डन में थे। 19 जनवरी-2025 की रात करीब 12.30 बजे जब व्यापारी सूने मकान पर पहुंचे तो सारा सामान बिखरा हुआ था। बदमाश रसोई घर की खिडक़ी का कांच तोडक़र घर के अंदर घुसे और आलमारी का दरवाजा तोडक़र सोने-चांदी के जेवरात सहित करीब 12 लाख नगदी कुल 65 लाख रुपए चुरा ले गए थे। सूचना मिलने पर मौके पर फ्रिंगर प्रिंट एक्सपर्ट, एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल सहित डॉग स्क्वॉड पहुंचा था। प्रारंभिक रूप से पुलिस को चोरी की बड़ी वारदात में शंका व्यापारी के किसी करीबी पर थी। इसी के आधार पर जांच के दौरान व्यापारी मूणत के यहां करीब डेढ़ वर्ष से काम करने वाला नौकर पवन पिता गौतम डोडियार पर शक गहराया। पवन को हिरासत में लेकर की गई पूछताछ में उसने बताया कि आरोपी अनिल डामोर और अमृतलाल देवड़ा को हायर कर उक्त वारदात करवाई थी। पुलिस ने वारदात कर फरार हुए दोनों आरोपी अनिल डामोर और अमृतलाल देवड़ा को इंदौर से चोरी किए गए आभूषण और नकदी के साथ गिरफ्तार कर रतलाम लाई।
टिकट लिया उज्जैन का और पहुंच गए वड़ोदरा
सूने मकान में 65 लाख रुपए के आभूषण और नगदी चोरी की वारदात के बाद दोनों आरोपी अनिल डामोर और अमृतलाल देवड़ा सीधे रतलाम रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां पर आरोपियों ने उज्जैन भागने के लिए ट्रेन का टिकट भी लिया, लेकिन गलती से यह दोनों वड़ोदरा (गुजरात) की ट्रेन में बैठ गए। वड़ोदरा उतरने के बाद दोनों आरोपी दूसरी ट्रेन में बैठकर इंदौर पहुंचे। इधर पुलिस सायबर सेल और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से इनका पीछा कर रही थी। इंदौर में बदमाशों ने जैसे ही चोरी की राशि से दो एप्पल मोबाइल खरीदी, तभी रतलाम पुलिस की टीम ने इन दोनों को धरदबोचा।
पुरस्कृत करने के लिए एडीजी को लिखा पत्र
24 घंटे के भीतर चोरी की बड़ी वारदात सुलझाने में सफलता हासिल करने पर रतलाम एसपी अमित कुमार ने टीम को पुरस्कृत करने की उज्जैन आईजी (एडीजी) उमेश जोगा को पत्र लिखा है। रतलाम एसपी अमित कुमार ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने और चोरी का माल बरामद करने में टीम में शामिल दीनदयाल नगर थाना प्रभारी रविंद्र दंडोतिया, सब इंस्पेक्टर अनुराग यादव, अमित शर्मा, मुकेश सस्तिया, प्रधान आरक्षक हिम्मत सिंह गौड़, दिलीप रावत, नारायण जादौन, मनीष कुमार ओझा, नीलेश पाठक सहित आरक्षक विपुल भावसार, मयंक व्यास, अभिषेक पाठक की विशेष भूमिका रही। टीम को पुरस्कृत जल्द किया जाएगा, इसके लिए उच्चस्तर पत्र लिखा गया है।