– रतलाम जिला मुख्यालय के धामनोद में रेस्टोरेंट पर बुलाकर युवक की नृशंस हत्या
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में सैलाना पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम धामनोद में बीती देर रात युवक की चाकू घोंपकर नृशंस हत्या की वारदात हुई है। हत्या का कारण ग्राम दिवेल में बारात में नाचने के दौरान मृतक युवक का आरोपियों से विवाद बताया जा रहा है। रेस्टोरेंट पर युवक को बुलाकर तीन आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज हुआ है।
सैलाना पुलिस के अनुसार ग्राम दिवेल में शुक्रवार को ससुराल में साली के विवाह में नरेंद्र पिता जगदीश राठौर निवासी राजपुर ( थाना भाटपचलाना ) शामिल हुआ था। शुक्रवार रात ग्राम दिवेल में बारात में शामिल आरोपी सूरज पिता गेंदालाल दायमा, जितेंद्र पिता रामचंद्र और भोला पिता रामाजी दोनो निवासी ग्राम शिवपुर चाकू हवा में लहराकर डांस कर रहे थे। इसका विरोध मृतक नरेंद्र ने किया था। बारात विदा होने पर तीनों आरोपियों ने नरेंद्र के रिश्तेदार मनोज पर पत्थर फेंके, जिससे उसको चोट पहुंची।
मनोज ने जब उक्त घटना नरेंद्र को बताई तो नरेंद्र ने आरोपी भोला से मोबाइल पर बात की। शनिवार देर रात आरोपी भोला ने नरेंद्र को धामनोद के कालका रेस्टोरेंट पर आने की धमकी दी। नरेंद्र अपने कुछ साथियों के साथ रात करीब 1.30 बजे कालका रेस्टोरेंट पहुंचा। इस दौरान आरोपी भोला एवं जितेंद्र ने नरेंद्र को पकड़ लिया और सूरज ने पेट में चाकू घोप दिया। नरेंद्र की रतलाम मेडिकल कॉलेज ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई। शव का रविवार सुबह पोस्टमार्टम हुआ। सैलाना थाना प्रभारी अय्यूब खान ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या और आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।