– कांग्रेस सम्मेलन में सरवन, रावटी, शिवगढ़, बाजना से कार्यकर्ता हुए बड़ी संख्या में मौजूद
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।
सैलाना विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में सरवन, रावटी, शिवगढ़, बाजना से बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद हुए। विधायक हर्षविजय गेहलोत ने कहा कि क्षेत्र के मतदाताओं का आशीर्वाद हमें वर्षों से जिस प्रकार मिलता रहा है उसी प्रकार आने वाले विधानसभा चुनाव ( Mp Election – 2023 ) में भी मिलेगा।
स्थानीय जैन धर्मशाला में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में विधानसभा क्षेत्र के विधायक गेहलोत ने कहा कि सन 2018 में प्रदेश की जनता ने हमें सरकार बनाने का मौका दिया और हमने कमलनाथ के नेतृत्व में अनेक विकास योजनाओं पर कार्य करना शुरू किया था। इसी बीच भाजपा ने हमारे पदलोलुप विधायकों को खरीदते हुए कांग्रेस सरकार को गिरा दिया, भाजपा सरकार की इस विघटन कारी नीति को अब जवाब देने का समय आ गया है। गेहलोत ने कहा कि प्रदेश भर में शिवराज सरकार के प्रति जनता की नाराजगी का एहसास दिल्ली तक हो गया है यही कारण है कि प्रधानमंत्री भी अपने भाषण में शिवराज का नाम लेने से कतरा रहे है। गेहलोत ने कहा कि विधानसभा चुनाव ( Mp Election – 2023 ) परिणाम पूरी तरह कांग्रेस के पक्ष में होंगे और हमारे नेता कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है साथ ही उपस्थित समुदाय को प्रदेश कांग्रेस द्वारा पार्टी का वचन पत्र के बारे में कहा कि हमारी सरकार आते ही सबसे पहले इसी वचन पत्र के क्रियान्वयन का कार्य करेगी आप आज यहां से संकल्प लेकर जाए कि प्रत्येक बूथ पर कांग्रेस भारी मतों से जीतेगी। 27 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने पर आप सभी बड़ी संख्या में भाग लेकर यह तय कर दें कि सैलाना विधानसभा में हम कितने हजार से जीतेंगे। सम्मेलन के प्रारंभ में स्वागत भाषण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश पाटीदार ने दिया। कार्यक्रम को क्षेत्र के आदिवासी नेता मकानाजी, सुल्तान भाई, जीवनलाल मईड़ा, शंकर लाल डिंडोर,बहादुर भाई ललित जी, लक्ष्मीचंद जैन, शिवनाथ सिंह राजावत,पूर्व मंडी अध्यक्ष शेखर गेहलोत ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ो भाजपा व जनता दल कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की नीति में विश्वास करते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सभी का विधायक गेहलोत ने कांग्रेस परिवार में स्वागत किया । कार्यक्रम का संचालन पार्षद मंगलेश कसेरा ने किया।
