23.8 C
Ratlām
Sunday, October 1, 2023

महा वृक्षारोपण अभियान : कल हरियाली अमावस्या पर शिवगढ़ में रोपेंगे 51 हजार पौधे, हार्टफुलनेस संस्था की तैयारियां पूरी

- Advertisement -

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
जिले के शिवगढ़ में हार्टफुलनेस संस्था रामचंद्र मिशन द्वारा शिवगढ़ वन परिक्षेत्र में हरियाली अमावस्या के अवसर पर कल सोमवार को विशाल वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया जा रहा है। अभियान के प्रथम चरण में वर्षा काल के दौरान 200 एकड़ क्षेत्र में 51 हजार पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रत्येक पौधे के लिए 1 वर्ग मीटर का गड्ढा बनाकर उसे काली मिट्टी, चारकोल, जैविक खाद और नीम खाद से भरकर तैयार किया गया है। आगंतुक व्यक्ति को पौधारोपण के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जावेगी।

- Advertisement -

हार्टफुलनेस संस्था के नीलेश शुक्ला ने बताया कि पौधों को निरंतर सिंचित करने के लिए वन क्षेत्र में 17 जलभराव क्षेत्रों का निर्माण भी किया गया है। वृक्षारोपण सोमवार 17 जुलाई 2023 को प्रातः 8:00 बजे शुरू होगा तथा पूरे दिन जारी रहेगा। हार्टफुलनेस संस्था द्वारा रतलाम के सभी माननीय राजनेता, समाजसेवी, खिलाड़ी ,साहित्यकार, कलाकार, उद्योगपति, किसान, मीडियाकर्मी, पुलिसकर्मी, शासकीय सेवक एवं गणमान्य नागरिकों से अपील कि है की अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर महा वृक्षारोपण अभियान को सफल बनावे।

- Advertisement -
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected by VandeMatram News