रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की भारतीय स्टैट बैंक अधिकारी संघ (भोपाल वृत्त) के त्रैवार्षिक चुनाव इस बार काफी घमासान भरे हुए । इसमें रतलाम क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव पद पर विजय कुमार सोनी लगातार तीसरी बार निर्वाचित हुए।
त्रिकोणीय मुकाबले में विजय कुमार सोनी भारी बहुमत से विजय हुए । इस उपलब्धि पर अनेक अधिकारी साथियों ने देर रात तक उन्हें बधाई दी । देर रात वाहन रैली स्टैट बैंक मुख्य शाखा से होकर श्री कालिका माता, श्री मेहंदीपुर बालाजी होते हुए मंगलमूर्ती में सोनी के निवास पर सम्पन्न हुई । इस परिणाम से सभी अधिकारी साथियों में अत्यंत हर्ष और उल्लास बना हुआ है। सोनी ने सभी अधिकारी साथियों का आभार माना एवं अधिकारियों के वेलफेयर को उनकी प्राथमिकता बताकर निरंतर संस्था के हित में कार्य करने का आश्वासन दिया।