रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
इस बार हनुमान जन्मोत्सव के अंतर्गत 16 अप्रैल को विशिष्ट संयोग में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस बार 16 अप्रैल को ही मंगल ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन हो रहा हैं। साथ ही इस दिन रवि योग की स्थिति बन रही है , शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव होने से शनि संबंधी किसी भी प्रकार की ग्रह पीड़ा से निवारण के लिए हनुमान जी की, की गई आराधना साधना अनंत पुण्य प्रदान करने वाली रहेंगी विशेषकर जिन्हें शनि की साढ़ेसाती चल रही है उन्हें इस दिन विशेष रूप से हनुमान जी की प्रसन्नता के लिए मटकी, तेल, अन्न का दान अवश्य करना चाहिए।
हनुमान जन्मोत्सव को लेकर शहर तैयार है। शहर के हनुमान देवालयों को आकर्षक रूप से सजा कर हनुमान जी की मूर्ति को मनमोहक श्रंगार किया गया है। शहर के श्री मेहंदी कुई बालाजी मंदिर, बरबड़ हनुमान मन्दिर, साहू बावड़ी हनुमान मंदिर की सजावट देखते ही बनती है। इस बार शनिवार के दिन हनुमान जन्मोत्सव को लेकर भक्तों में खासा उत्साह है। ज्योतिषाचार्य पं.संजयशिवशंकर दवे के अनुसार इस दिन घर मे समृद्धि शांति के लिए और आरोग्यता की प्राप्ति के लिए घर में श्री रामचरितमानस का यथाशक्ति और सामर्थ्य के अनुसार स्वाध्याय अवश्य करना चाहिए। बच्चों को अच्छी विद्या की प्राप्ति तथा उच्च सफलता प्राप्ति के लिए श्री रामचरितमानस की 5 पुस्तक साधक परिवार को प्रदान करना चाहिए। इस बार विशिष्ट संयोग के अंतर्गत चैत्र शुक्ल पूर्णिमा सूर्योदय पूर्व से लेकर 16 अप्रैल शनिवार की मध्यरात्रि तक विद्यमान रहेगी संपूर्ण दिन पूर्णिमा तिथि विद्यमान रहने से इस दिन किए गए दान का अनंत पुण्य प्राप्त होता है।