विशिष्ट संयोग में मनेगा हनुमान जन्मोत्सव, सज-धज कर तैयार हनुमान देवालय

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
इस बार हनुमान जन्मोत्सव के अंतर्गत 16 अप्रैल को विशिष्ट संयोग में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस बार 16 अप्रैल को ही मंगल ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन हो रहा हैं। साथ ही इस दिन रवि योग की स्थिति बन रही है , शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव होने से शनि संबंधी किसी भी प्रकार की ग्रह पीड़ा से निवारण के लिए हनुमान जी की, की गई आराधना साधना अनंत पुण्य प्रदान करने वाली रहेंगी विशेषकर जिन्हें शनि की साढ़ेसाती चल रही है उन्हें इस दिन विशेष रूप से हनुमान जी की प्रसन्नता के लिए मटकी, तेल, अन्न का दान अवश्य करना चाहिए।
हनुमान जन्मोत्सव को लेकर शहर तैयार है। शहर के हनुमान देवालयों को आकर्षक रूप से सजा कर हनुमान जी की मूर्ति को मनमोहक श्रंगार किया गया है। शहर के श्री मेहंदी कुई बालाजी मंदिर, बरबड़ हनुमान मन्दिर, साहू बावड़ी हनुमान मंदिर की सजावट देखते ही बनती है। इस बार शनिवार के दिन हनुमान जन्मोत्सव को लेकर भक्तों में खासा उत्साह है। ज्योतिषाचार्य पं.संजयशिवशंकर दवे के अनुसार इस दिन घर मे समृद्धि शांति के लिए और आरोग्यता की प्राप्ति के लिए घर में श्री रामचरितमानस का यथाशक्ति और सामर्थ्य के अनुसार स्वाध्याय अवश्य करना चाहिए। बच्चों को अच्छी विद्या की प्राप्ति तथा उच्च सफलता प्राप्ति के लिए श्री रामचरितमानस की 5 पुस्तक साधक परिवार को प्रदान करना चाहिए। इस बार विशिष्ट संयोग के अंतर्गत चैत्र शुक्ल पूर्णिमा सूर्योदय पूर्व से लेकर 16 अप्रैल शनिवार की मध्यरात्रि तक विद्यमान रहेगी संपूर्ण दिन पूर्णिमा तिथि विद्यमान रहने से इस दिन किए गए दान का अनंत पुण्य प्राप्त होता है।

Related articles

गूंजी जन्मोत्सव की बधाइयां : गोकुल और वृंदावन जैसा दिखाई दिया नजारा

महामण्डलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंदजी ने विधायक काश्यप के लिए कही यह बड़ी बातरतलाम,वंदेमातरम् न्यूज। चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री...

रॉयल कॉलेज की पहल : जॉब प्लेसमेंट पखवाड़ा के दूसरे चरण में 55 विद्यार्थियों को मिला रोजगार

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रॉयल कॉलेज रतलाम कें अंतिम वर्ष में अध्ययनरत एमबीए, बीबीए, बीकॉम, बीएससी, बी.फार्मा, डी.फार्मा के स्टूडेंट्स...

बड़ी घटना : सैलाना में खदान धंसी, महिला की मौत, दबे हुए लोगों को बाहर निकाल पहुंचाया अस्पताल 

- घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मददगारों की बड़ी संख्या में भीड़ जुटी चेतन्य मालवीयसैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। मध्यप्रदेश...

स्थापना दिवस : सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन का 54वां स्थापना दिवस मनाया, वरिष्ठ कामरेड शर्मा का सम्मान

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन का 54वां स्थापना दिवस मनाया गया। अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने बताया...
error: Content is protected by VandeMatram News