रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मेडिकल कॉलेज में प्रशासनिक अधिकारी की नियुक्ति का विरोध शुरू हो गया है। शासन 22 नवंबर को उक्त मुद्दे का केबिनेट में बिल लेकर आ रही है। इसके पूर्व मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने विरोध शुरू कर दिया है। सोमवार को मेडिकल कॉलेज के समस्त डॉक्टर अधिकारी और कर्मचारियों ने एक-दूसरे के बाजुओं पर काली पट्टी बांध विरोध दर्ज शुरू कर दिया है, वहीं 22 नवंबर को काम बंद कर काला दिवस मनाएंगे।
मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. प्रवीण सिंह बघेल ने बताया प्रशासकिय अधिकारियों की चिकित्सा महाविद्यालय में नियुक्ति शासन द्वारा की जा रही है, जो की उचित नहीं है। सोमवार सुबह से ड्यूटी पर पहुंचे डॉक्टर, अधिकारी और कर्मचारियों ने एसोसिएशन के आह्वान पर काली पट्टी बांध काम शुरू किया। डॉ. बघेल ने बताया कि पूर्व में भी शासन ने इस तरह की कवायद की कोशिश की थी, लेकिन विरोध होने से मामले को लंबित कर दिया गया था। अब वापस सरकार उक्त मामले में निर्णय लेने जा रहा है। प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में विरोध हो रहा है और मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन को विभिन्न संगठन समर्थन कर रहे हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष डॉ. स्वर्णकांता लिखार ने सरकार के इस प्रस्ताव को गलत बताकर विरोध का समर्थन किया है।