– 45 किलोमीटर लंबी बिछाई जाएगी लाइन, संपवेल के बाद परिषद संभालेगी वितरण व्यवस्था
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के सैलाना वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबर सामने आई है। 24 माह में सैलाना को शुद्ध माही का जल मिलने लगेगा। इसके लिए शुक्रवार को हैदराबाद की कंपनी को वर्क ऑर्डर जारी हो गया है। 45 किलोमीटर दूर माही नदी से कंपनी लाइन सैलाना तक बिछाएगी। इसके बाद संपवेल तक पानी आने के बाद अर्से से जलसंकट से जूझ रहे सैलाना वासियों को परिषद सुलभता से सप्लाई कर सकेगी।
सैलाना नगर परिषद अध्यक्ष चेतन्य शुक्ल (लक्की) ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि मार्च माह में कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा आयोजित पेयजल समीक्षा बैठक में सैलाना विधानसभा क्षेत्र के गांवों में माही नदी से जल स्रोत आधारित समूह माही जल योजना के तहत शुद्ध जल आपूर्ति की कार्य योजना पर अधिकारियों से जानकारी ली थी। बैठक में परिषद अध्यक्ष शुक्ल ने महती योजना में सैलाना को शामिल करने की मांग करते हुए वर्तमान की समस्या को सिलसिले वार बताते हुए स्थाई समाधान का आग्रह किया था। इस दौरान बताया गया था कि वर्तमान में सैलाना की पेयजल योजना गोवर्धन सागर से की जा रही है। लेकिन ग्रीष्म ऋतु में किसानों द्वारा सिंचाई के लिए पानी लेने से विवाद की स्थिति निर्मित होती है। मामले में जल निगम महाप्रबंधक कुलदीप सिंह कलम, नगरीय निकाय आयुक्त भरत यादव से भेंट कर समस्या से अवगत कराया गया था।
परिषद अध्यक्ष शुक्ल ने इन्हें दिया श्रेय
परिषद अध्यक्ष शुक्ल ने महत्वपूर्ण उपलब्धि का श्रेय विधायक हर्षविजय गेहलोत, कलेक्टर सूर्यवंशी व सम्बंधित अधिकारियों की मेहनत को दिया है। उन्होंने बताया कि योजना के टेंडर फाइनल होने के बाद वर्क आर्डर भी जारी हो गए। हैदराबाद की कंपनी 24 माह की समयावधि में प्रोजेक्ट पूर्ण करेगी। इसके लिए नवीन संपवेल की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) भी तैयार की जा रही है।
समस्या का होगा स्थाई समाधान
संपूर्ण प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन के बाद सैलाना में पेयजल समस्या का स्थाई समाधान होगा। इसके बाद संभवत परिषद प्रतिदिन नगर में पेयजल प्रदाय कर सकेगी। -अनिल कुमार जोशी, सीएमओ – सैलाना नगर परिषद (मध्यप्रदेश)